महुआ में राशन मांगने पर उपभोक्ताओं के साथ मारपीट

महुआ: महुआ थाना क्षेत्र की सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत में राशन मांगने पर पीडीएस दुकानदार ने उपभोक्ताओं की जमकर पिटायी कर दी. मारपीट में जख्मी उपभोक्ताओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के भरतपुर गांव निवासी हरेंद्र पासवान के पुत्र अजय कुमार के साथ […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 4:47 AM

महुआ: महुआ थाना क्षेत्र की सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत में राशन मांगने पर पीडीएस दुकानदार ने उपभोक्ताओं की जमकर पिटायी कर दी. मारपीट में जख्मी उपभोक्ताओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के भरतपुर गांव निवासी हरेंद्र पासवान के पुत्र अजय कुमार के साथ अन्य उपभोक्ता शुक्रवार की सुबह राशन लाने के लिए जन वितरण प्रणाली के दुकानदार श्यामबाबू पासवान के यहां गये थे. वहां सोशल डिस्टेंस को लेकर बनाये गये घेरे में खड़े होने के बाद दुकानदार ने उपभोक्ताओं से राशन कार्ड जमा ले लिया गया.

उपभोक्ताओं ने जब अप्रैल के साथ मार्च माह का भी राशन देने को कहा, तो दुकानदार आक्रोशित हो उठा और अपने परिजनों के साथ उपभोक्ताओं के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान एक उपभोक्ता से नकद रुपये, मोबाइल के साथ अन्य सामान भी छीन लिये गये. मारपीट की घटना में घायल उपभोक्ताओं को इलाज के लिये सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में अजय कुमार ने महुआ थाने की पुलिस से लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version