राघोपुर : राघोपुर प्रखंड की वीरपुर पंचायत में पिछले एक महीने से बिजली की कटौती झेल रहे उपभोक्ताओं का गुस्सा मंगलवार को भड़क उठा. अनियमित बिजली आपूर्ति व बिजली की कटौती से आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकार व विभागीय पदाधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. साथ ही बिजली विभाग एसडीओ, जेइ आदि पर मनमाने तरीके से कार्य करने का लगाया आरोप. प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ता क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाइ सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को बिजली की नियमित सप्लाइ के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके के लोग पिछले एक महीने से भीषण बिजली संकट झेल रहे हैं.
पिछले एक हफ्ते से पड़ रही भीषण गर्मी के मौसम में बिजली नहीं रहने से उन लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गयी है. मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने से बीरपुर समेत कई गांव में बिजली की नियमित रूप से सप्लाइ नहीं की जा रही है. बिजली की लगातार कटौती से भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर बच्चों की पढ़ाई एवं बुजुर्गों को इस भीषण गर्मी में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने के कारण इलेक्ट्रॉनिक सामान भी शोपीस बन कर रह गये हैं. स्थानीय अखिलेश राय, बलराम सिंह, गौरी सिंह, शंभू सिंह आदि ने बताया कि वे सभी पिछले एक महीने से बिजली की समस्या झेल रहे हैं. कई बार इसकी शिकायत विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों से सभी की गयी, लेकिन उनके स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बिजली विभाग के जेइ, एसडीओ व कर्मी उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर उदासीन बने हुए हैं. विभागीय स्तर पर क्षेत्र में निर्बाध बिजली सप्लाइ के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.