Loading election data...

कोरोना के कहर के बीच नहीं थम रहे परदेसियों के पांव

कोरोना के कहर के बीच नहीं थम रहे परदेसियों के पांव फोटो-1- हरियाणा के गुरुग्राम से बाइक से बेलसर पहुंचा युवक – हरियाणा से बाइक चला कर पटेढ़ी बेलसर पहुंचा युवक- अस्पताल में जांच के बाद होम क्वरंटाइन हुआ युवक पटेढ़ी बेलसर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन के बीच […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 7:30 AM

कोरोना के कहर के बीच नहीं थम रहे परदेसियों के पांव फोटो-1- हरियाणा के गुरुग्राम से बाइक से बेलसर पहुंचा युवक – हरियाणा से बाइक चला कर पटेढ़ी बेलसर पहुंचा युवक- अस्पताल में जांच के बाद होम क्वरंटाइन हुआ युवक पटेढ़ी बेलसर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन के बीच परदेसियों के पांव थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजी-रोजगार के अवसर ठप होने के बाद परदेस में काम करने वाले किसी तहर घर पहुंचने को बेचैन दिख रहे हैं. घर पहुंचने के लिए कोई बाइक, साइकिल से, तो कोई पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं. हरियाणा में रहने वाला पटेढ़ी बेलसर के एक युवक ने लॉक डाउन की वजह से घर लौटने के लिए बाइक से 12 सौ किलोमीटर की दूरी तय की. यहां पहुंचने पर पहले उसने अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर से सलाह ली और खुद को होम क्वारंटीन कर लिया. पटेढी बेलसर प्रखंड के बीबीपुर गांव निवासी देवेंद्र साह का पुत्र रणधीर कुमार हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 13 में रह कर उबर कंपनी में बाइक सेवा दे रहा था. कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन की घोषणा के बाद वह बीते 28 मार्च को घर के लिए निकल पड़ा. साथ मे लालगंज के घटारो के एक अन्य साथी को भी बाइक पर बैठा लिया. रणधीर ने बताया कि 28 मार्च की शाम तीन बजे हरियाणा से घर के लिये चला था.

29 मार्च की रात लगभग 11 बजे हाजीपुर-लालगंज मार्ग के घटारो पहुंचा. इस लंबी यात्रा के दौरान उसने यमुना एक्सप्रेस वे पर दो घंटा तथा एक अन्य जगह दो घंटा विश्राम करने के लिए रुका. घटारो पहुंचने पर करताहां थाने की पेट्रोलिंग पार्टी ने रात में रुक जाने की सलाह दी. रात में घटारो में ही रुक गया. सुबह घर के लिये निकला और सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेढ़ी बेलसर पहुंचा. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सको ने पंचायत में बने क्वारंटाइन सेंटर में रहने की सलाह दी. इसके बाद उसने बीबीपुर घर के अलावा बेलसर बाजार पर बने अपने नवनिर्मित घर के कमरे में में खुद को क्वारंटाइन कर लिया. यात्रा के दौरान दिक्कतों को नकारते हुए कहा कि रास्ते मे जगह-जगह यूपी पुलिस की तरफ से भोजन तथा नास्ते के पैकेट दिये गये. फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ है.

Next Article

Exit mobile version