hajipur news. बिहार के विकास में वीरचंद पटेल के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता
शहर के सांचीपट्टी स्थित सरदार पटेल सेवा सदन कार्यालय परिसर में बिहार गौरव वीरचंद पटेल की 59वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनायी गयी
हाजीपुर. शहर के सांचीपट्टी स्थित सरदार पटेल सेवा सदन कार्यालय परिसर में बिहार गौरव वीरचंद पटेल की 59वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने किया. इस दौरान विधायक सिद्धार्थ पटेल की पहल पर पटना एवं हाजीपुर में उनकी प्रतिमा और स्मारक स्थापना के लिए राज्य के वरीय अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम तय किया गया. साथ ही 12 मार्च 2025 को उनकी जयंती पर विशेष समारोह की तैयारी के लिए नई कमेटी भी संगठित की गयी. वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर असामयिक मृत्यु तक बिहार की उन्नति में उनके योगदान को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि बिहार के चतुर्दिक विकास की धारा को लगातार ऊंचाइयों तक उन्मुख करने वाले प्रभावशाली राजनेता का नाम वीरचंद पटेल है. उन्होंने बिहार में कृषि, भूमि सुधारक एवं राजस्व, स्वास्थ्य, वित्त एवं वाणिज्य, खाद्य एवं आपूर्ति जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों के माध्यम से राज्य के विकास में जो योगदान दिया उसका अन्य राज्यों ने भी अनुकरण किया. उनकी विद्वता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके एक सुझाव पर देश में यूपीएससी में लोक प्रशासन का विषय शामिल किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरचंद पटेल समाजसेवा संस्थान बिहार के अध्यक्ष विपिन विप्लवी ने की. स्वागत संबोधन डॉ चंद्रभूषण सिंह शशि ने किया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता पटना प्रभारी मृत्युंजय कुमार, महिला प्रभारी अनीता पटेल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पूर्व निदेशक राजेंद्र चौधरी, सरदार पटेल सेवा सदन अध्यक्ष घुरन राय, महासचिव दिग्विजय दिवाकर, सेवानिवृत शिक्षक वीरचंद पटेल, अधिवक्ता रघुवीर प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, अनिल प्रताप सिंह, हृषिकेश कुमार सिन्हा, विनय मोहन पटेल, विजय सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है