महंगाई व आर्थिक संकट से गुजर रहा देश, युवाओं को नहीं मिल रही नौकरी : तेजस्वीफोटो-42- सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव.वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा- संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है यह चुनावसंवाददाता, राजापाकरहमें काम करने का मौका मिला तो मात्र 17 महीने के कार्यकाल में महागठबंधन सरकार ने बिहार में तीन लाख युवाओं को नौकरी दी, लेकिन पिछले दस वर्षों मोदी सरकार ने कितनी नौकरी दी, ये उन्हें बताना चाहिए. ये बातें नेता प्रतिपक्ष पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजापाकर में वे कहीं. वे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के परिसर में सोमवार को हाजीपुर से महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. इसे खत्म करने की साजिश चल रही है. आज देश महंगाई और आर्थिक संकट से गुजर रहा है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, लेकिन एनडीए के लोग इस पर चर्चा नहीं करते. महंगाई व बेरोजगारी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की बाते बाेलते रहते हैं. कहा कि हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे. 500 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर तथा पांच किलो की जगह हर परिवार को 10 किलो राशन दिया जायेगा. तेजस्वी ने कहा कि उनकी पीठ में दर्द है. डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी. फिर भी मैंने प्रण लिया है कि जब तक नौजवान भाई-बहनों को एक करोड़ नौकरी नहीं देता हूं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा. सभा में विकासशील इंसाफ पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान बदलने की साजिश हो रही है. यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. चंदा नहीं देने वाले को ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी ने की एवं संचालन भाकपा माले के जिला सचिव सुमन कुमार ने किया. इस मौके पर उपस्थित औरंगाबाद के ओबरा विधायक ऋषि यादव, संजय राय, देव कुमार चौरसिया, सुचित्रा चौधरी आदि उपस्थित थे.

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजापाकर में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के परिसर में सोमवार को हाजीपुर से महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:25 PM

हमें काम करने का मौका मिला तो मात्र 17 महीने के कार्यकाल में महागठबंधन सरकार ने बिहार में तीन लाख युवाओं को नौकरी दी, लेकिन पिछले दस वर्षों मोदी सरकार ने कितनी नौकरी दी, ये उन्हें बताना चाहिए. ये बातें नेता प्रतिपक्ष पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजापाकर में वे कहीं. वे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के परिसर में सोमवार को हाजीपुर से महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. इसे खत्म करने की साजिश चल रही है. आज देश महंगाई और आर्थिक संकट से गुजर रहा है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, लेकिन एनडीए के लोग इस पर चर्चा नहीं करते. महंगाई व बेरोजगारी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की बाते बाेलते रहते हैं. कहा कि हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे. 500 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर तथा पांच किलो की जगह हर परिवार को 10 किलो राशन दिया जायेगा. तेजस्वी ने कहा कि उनकी पीठ में दर्द है. डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी. फिर भी मैंने प्रण लिया है कि जब तक नौजवान भाई-बहनों को एक करोड़ नौकरी नहीं देता हूं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा. सभा में विकासशील इंसाफ पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान बदलने की साजिश हो रही है. यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. चंदा नहीं देने वाले को ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी ने की एवं संचालन भाकपा माले के जिला सचिव सुमन कुमार ने किया. इस मौके पर उपस्थित औरंगाबाद के ओबरा विधायक ऋषि यादव, संजय राय, देव कुमार चौरसिया, सुचित्रा चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version