भाकपा माले ने हक दो, वादा निभाओ के नारे साथ लालगंज में किया प्रदर्शन

भाकपा माले के राज्यव्यापी हक दो, वादा निभाओ अभियान के तहत गुरुवार को लालगंज प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:36 PM

लालगंज. भाकपा माले के राज्यव्यापी हक दो, वादा निभाओ अभियान के तहत गुरुवार को लालगंज प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद 72 हजार रुपये से कम सालाना आये वाले लोगों का आय प्रमाणपत्र बनाने और जिनके पास वास की भूमि नहीं है, उन्हें पांच डिसमिल जमीन तथा पक्का मकान के लिए दो हजार आवेदन सीओ व बीडीओ सौंपे गये. इसके पूर्व भाकपा माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला कमेटी सदस्य प्रेमा देवी रामप्रसाद भारती, हरेंद्र राम, नटवरलाल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने धरना दिया तथा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष पूर्ण प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि टैक्स की बड़ी राशि गरीब उपभोक्ताओं से वसूल की जाती है. उस राशि को कॉरपोरेट घरानों पर लुटाया जाता है. उनके कर्ज माफ किये जाते हैं, टैक्स में कटौती की जाती है, जबकि कर्ज के जाल में फंस कर आत्महत्या कर रहे किसान-मजदूरों, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का माफ नहीं किया जाता. खाद्य पदार्थ और बच्चों के पाठ्य सामग्री पर भी केंद्र सरकार ने टैक्स लगा दिया. आबादी का 34 प्रतिशत हिस्सा छह हजार मासिक से कम पर जीवन जीता है. देश का औसत प्रति परिवार आय चार लाख 95 हजार सालाना है, जबकि बिहार का प्रति परिवार औसत सालाना आय 54 हजार रुपये मात्र है. सरकार ने सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर बिना आय प्रमाणपत्र लिये सभी गरीबों को लघु उद्योग योजना से दो लाख प्रति परिवार सहयोग करने का वादा किया था. सभा को किसान महासभा के जिला सचिव गोपाल पासवान, चंदा देवी, सविता देवी, मीना देवी, मो सरफुद्दीन आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version