बिदुपुर. हक दो-वादा निभाओ अभियान के दूसरे चरण में एक अक्तूबर को भाकपा माले के बिदुपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के समक्ष भाकपा माले प्रदर्शन करेगी. ऑफलाइन आवेदन के आधार पर 72 हजार से नीचे का आय प्रमाण पत्र बनाकर लघु उद्यमी योजना से सभी गरीबों को दो लाख रुपये देने, पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने के मांगों के समर्थन में हाेने वाले प्रदर्शन की तैयारी को लेकर भाकपा माले की कई जगहों पर बैठक भी हुई. रहीमापुर पंचायत के वार्ड नंबर दो में सविता देवी की अध्यक्षता में, वार्ड नंबर 10 में नीलम देवी की अध्यक्षता में, सहदुल्लाहपुर धबौली पंचायत के खजवता वार्ड नंबर 13 में सरपंच निर्मला देवी की अध्यक्षता में, दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत के वार्ड नंबर चार मथुरापुर भिंडा पर उदय राम की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ. ग्रामसभा में अमर शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देश के लिए उनकी कुर्बानी को याद किया गया और उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लिया गया. ग्रामसभा को भाकपा माले बिदुपुर प्रखंड प्रभारी और अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव सरपंच गोपाल पासवान, रामनाथ सिंह, अरविंद ठाकुर, जयप्रकाश पासवान, ललिता देवी, सविता देवी, मनीषा देवी, रूबी देवी, लालमोहन भगत, धर्मशिला देवी, रामबाबू भगत, उपेंद्र दास, सोनू दास, सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है