hajipur news. बेहतर पुलिसिंग से जिले के क्राइम ग्राफ में आयी गिरावट
पुलिस की सक्रियता के कारण काफी मात्रा में देसी व विदेशी शराब पकड़ी गयी है, वहीं काफी संख्या में शराब के धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
हाजीपुर . वर्ष 2024 अपनी खट्टी-मीठी यादों के साथ गुजर चुका है. नये वर्ष 2025 के स्वागत में लोग जश्न में डूबे हुए दिख रहे हैं. गुजरा हुआ वर्ष वैशाली पुलिस के लिए उपलब्धियों से भरा रहा. पिछले दो वर्षों की तुलना में 2024 में जिले का क्राइम का ग्राफ काफी नीचे रहा. बेहतर पुलिसिंग के कारण लूट, हत्या, डकैती जैसे मामलों में भी गिरावट दर्ज की गयी. पुलिस की सक्रियता के कारण काफी मात्रा में देसी व विदेशी शराब पकड़ी गयी है. वहीं, काफी संख्या में शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. कुछ बड़ी घटनाएं भी हुई, लेकिन पुलिस ने जल्द ही उसका खुलासा भी कर लिया
वर्ष 2022 व 2023 की अपेक्षा 2024 में क्राइम की संख्या में लगभग 40 फीसदी की कमी आयी. वर्ष 2024 जिले के लोगाें के साथ पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण बीता है. इस वर्ष जहां अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में पुलिस लोगों से वाहवाही बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ रही थी, वहीं कई पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए यह साल मायूसी वाला भी साबित हुआ. 2024 में लगभग एक दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी व कर्मी भी गिरफ्तार होकर जेल चले गये. इसके साथ ही जिले में कई बड़ी आपराधिक घटनाओं के खुलासे को लेकर भी वैशाली जिले की पुलिस सुर्खियों में रही. साल की विदाई के साथ ही एसपी हरकिशोर राय की पदोन्नति भी हो गयी. अब वे डीआइजी के रूप में नयी जिम्मेदारी के साथ नये साल की शुरुआत करने जा रहे हैं.जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में हुआ है व्यापक सुधार
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि वैशाली जिले के पुलिसिंग व्यवस्था में व्यापक सुधार किया गया है. इसी का परिणाम है कि बीते दो वर्षों की तुलना में जिले में क्राइम ग्राफ काफी नीचे आया है. क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस की सक्रियता काफी मायने रखती है. पुलिस की सक्रियता के कारण ही बड़ी घटनाओं को रोकने तथा घटना का उद्भेदन करने में पुलिस को सहूलियत होती है. इसके लिए पुलिसिंग का मजबूत होना आवश्यक होता है. आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो 2023 में जहां 9747 मामलों का निष्पादन किया गया था, वहीं 2024 में 11117 कांडों का निष्पादन किया गया है.तुलनात्मक आंकड़ा
वर्षवार निष्पादित कांडों की संख्यावर्ष कांडों संख्या2022 98622023 97472024 11,117वर्षवार विभिन्न घटनाओं के तुलनात्मक आंकड़े पर एक नजर
घटना का प्रकार 2022 2023 2024
हत्या 118 109 71डकैती व लूट 105 85 79
माहवार गिरफ्तारी के तुलनात्मक आंकड़े पर एक नजर
माह 2023 2024जनवरी 793 495फरवरी 746 475मार्च 766 863अप्रैल 596 954मई 648 1063
जून 571 1025जुलाई 590 963अगस्त 560 935सितंबर 610 953
अक्टूबर 592 1018नवंबर 590 813दिसंबर 619 911 (28 दिसंबर तक)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है