हाजीपुर. बिदुपुर थाने की पुलिस एवं एसटीएफ पटना की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दाउदनगर मटखनमा स्थित गिट्टी बालू की दुकान के सामने स्थित एक पुरानी झोंपड़ी से कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मौके से गांजा तथा हथियार बरामद किये हैं. गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज पाये गये हैं. वह कई कांडों में पुलिस का वांछित था. इस मामले में बिदुपुर थाने में पुलिस आर्म्स एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी है. बताया गया कि बुधवार को बिदुपुर पुलिस को सूचना मिली कि दर्जनों बैंक लूट एवं डकैती की घटनाओं में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश अभिमन्यु कुमार उर्फ बॉडीगार्ड उर्फ मोनू दाउदनगर मटखनमा के पास एक पुरानी झोंपड़ी में हथियार एवं मादक पदार्थ के साथ पिछले कई दिनों से समय बदल-बदल र आते रहता है. सूचना मिलते ही बिदुपुर पुलिस तथा एसटीएफ पटना की एक विशेष टीम का गठन कर दंडाधिकारी के रूप में बिदुपुर के बीडीओ को सूचना दी गयी. टीम के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की. बताया गया कि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही एक युवक भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ चिकनौटा गांव निवासी अजय राय के पुत्र अभिमन्यु कुमार उर्फ बॉडीगार्ड के रूप में की गयी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात बदमाश के पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो कारतूस तथा झोंपड़ी से 13.15 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. बरामद हथियार के संबंध में वैध कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं दिखाया गया. पुलिस ने बदमाश को जेल भेज दिया. गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध कई थानों में है मामला दर्ज : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात बदमाश अभिमन्यु के विरुद्ध नूर सराय थाना सेखपुरा में लूट का एक, पटना के बिहटा थाने में बैंक लूट का एक तथा बिदुपुर थाने में भी लूट के दो मामले दर्ज पाये गये हैं. पुलिस उसके अन्य आपराधिक मामले की जांच के साथ ही तिहास खंगालने में जुटी है. बताया गया कि कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है