गोरौल में कट्टा व कारतूस के साथ पकड़ा गया अपराधी

गोरौल थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात गोरौल बाजार से एक बदमाश को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश कटहरा थाने के बकसामा गांव निवासी विश्वनाथ शर्मा का पुत्र विजय कुमार शर्मा बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:38 PM

गोरौल. गोरौल थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात गोरौल बाजार से एक बदमाश को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश कटहरा थाने के बकसामा गांव निवासी विश्वनाथ शर्मा का पुत्र विजय कुमार शर्मा बताया गया है. वह वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस का मोस्टवांटेड बदमाशों में शामिल है. बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वैशाली व मुजफ्फरपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में हुई आपराधिक घटनाओं में शामिल विजय कुमार शर्मा गोरौल स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कहीं जानेवाला है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. गोरौल बाजार में एक संदिग्ध व्यक्ति पर पुलिस की नजर पड़ी. उसे पैदल आता देख पुलिस ने टॉर्च की रोशनी देकर उसे रुकने का इशारा, तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा, दो कारतूस व 610 रुपये नकद बरामद किये. पूछताछ के दौरान उसकी पहचान विजय कुमार शर्मा के रूप में हुई. इस मामले में अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि पकड़े गये बदमाश पर गोरौल, मुजफ्फरपुर रेल थाना व मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना में मामला दर्ज है. गोरौल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पकड़े गये बदमाश पर सकरा थाना, मजफ्फरपुर रेल थाने के अलावा कई थानों में लूटपाट से संबंधित मामला दर्ज है. यहां भी दो वर्ष पूर्व उस पर मामला दर्ज है. वह कई बार जेल भी जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version