hajipur news. टॉप-20 में शामिल बदमाश दो साथियों के साथ गिरफ्तार

महनार के हसनपुर तीनमुहानी बांध के पास से पुलिस ने दबोचा, पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 5:50 PM

हाजीपुर . महनार थाना की पुलिस ने जिले के टॉप-20 बदमाशों की सूची में शामिल लूट एवं आर्म्स एक्ट मामले के कई कांडों में पुलिस के वांछित बदमाश के साथ दो अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. इस मामले में महनार थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वांछित बदमाश के विरुद्ध महनार एवं चांदपुरा थाना में लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज पाए गए है. यह जानकारी एसपी ने सोमवार को मीडिया काे दी. एसपी ने बताया कि जिले के टॉप-20 अपराधियों की सूची में शामिल लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई मामलों में पुलिस के वांछित बदमाश जय प्रकाश कुमार की गिरफ्तारी के लिए महनार थाना की पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गयी थी. टीम में डीआइयू भी शामिल थी. बताया गया कि बदमाश को पकड़ने के लिए टीम छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जयप्रकाश कुमार अपने साथियों के साथ हसनपुर तीनमुहानी बांध के किनारे बैठा है. सूचना मिलते ही छापेमारी टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस को देखते ही तीनों बदमाश भागने लगे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से तीनों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव निवासी अवधेश राय के पुत्र जय प्रकाश कुमार, खालसा घाट निवासी विजय राय के पुत्र जय कुमार तथा अशोक राय के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. मेले के दौरान लोगों से छिनतई के लिए जुटे थे सभी बदमाश एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि कट्टा का भय दिखा कर मेला में आने जाने वाले लोगों से छिनतई एवं लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. इसी दौरान पुलिस पहुंच कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. हथियार के बारे में पूछने पर किसी ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश जयप्रकाश के के विरुद्ध महनार थाना में लूट, छिनतई एवं आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज है वहीं चांदपुरा थाना में लूट एवं छिनतई के एक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है. पुलिस अन्य बदमाशों का भी आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version