18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साथी के साथ पकड़ा गया समस्तीपुर पुलिस का 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश

गोरौल थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोरौल-बेलवर मार्ग स्थित चैनपुर पुल के पास से हथियार के साथ बाइक सवार दो बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हाजीपुर.

गोरौल थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोरौल-बेलवर मार्ग स्थित चैनपुर पुल के पास से हथियार के साथ बाइक सवार दो बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पकड़े गये बदमाशों की पहचान महिसौर थाना क्षेत्र के मरुई गांव निवासी दीपलाल सहनी के पुत्र विकास कुमार उर्फ भुल्ला तथा मुजफ्फरपुर जिले के सरैयां थाना क्षेत्र के बहिलवारा भुआल उत्तरी माली टोला निवासी गोपाल सहनी के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. विकास कुमार उर्फ भुल्ला की गिरफ्तारी पर समस्तीपुर पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी है. उस पर समस्तीपुर एवं वैशाली जिले के कई थानों में लूट, हत्या, रंगदारी एवं कई अन्य संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने शुक्रवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि गुरुवार की देर रात गोरौल थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान गोरौल से बेलवर जाने वाली मार्ग स्थित चैनपुर पुल के पास काफी तेजी से एक बाइक पर सवार दो युवकों को आते देख संदेह के आधार पर रोका गया. युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस तथा बाइक बरामद किया गया. सख्ती से पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया कि रात में सुनसान स्थान पर हथियार का डर दिखा कर लोगों से लूटपाट करने जा रहे थे. पकड़े गये बदमाशों की पहचान विकास कुमार उर्फ भुल्ला तथा अभिषेक कुमार के रूप में हुई.

राजद नेता मैनेजर सहनी की हत्या की बात स्वीकारी :

एसपी ने बताया कि विकास कुमार उर्फ भुल्ला ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि शराब के पैसे के लेनदेन एवं पुलिस की जासूसी करने के कारण उसने ही 7 दिसंबर 2023 की देर रात महिसौर थाना क्षेत्र के मरुई गांव निवासी मैनेजर सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मैनेजर सहनी की पत्नी गीता देवी ने महिसौर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बीते एक जून को उसने सीएसपी संचालक मरुई गांव निवासी रमेश कुमार राय से दिनदहाड़े सीएसपी पर जाकर उसने ही सात लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. इस मामले में संचालक ने भुल्ला के विरुद्ध महिसौर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

भुल्ला पर समस्तीपुर ने कर रखी है 25 हजार के इनाम की घोषणा :

गिरफ्तार बदमाश विकास उर्फ भुल्ला वैशाली जिला के साथ समस्तीपुर जिले की पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना था. शातिर भुल्ला की गिरफ्तारी के लिए दोनों जिले की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाता था. बताया गया कि समस्तीपुर एवं वैशाली के बॉर्डर इलाका होने के कारण घटना को अंजाम देने के बाद वह इस जिले से उस जिले में आकर छुप जाता था. एसपी ने बताया कि भुल्ला इतना शातिर बदमाश है कि आधा दर्जन से अधिक मामले में पुलिस का वांछित होने के बाद भी वह एक बार भी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका था. उसकी गिरफ्तारी से दोनों जिला की पुलिस ने राहत की सांस ली है.

भुल्ला के विरुद्ध इन थानों में दर्ज हैं संगीन मामले :

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश विकास उर्फ भुल्ला के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना समस्तीपुर लूट, छिनतई, हत्या एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत एक, पटोरी थाना में आर्म्स एक्ट एवं लूट के एक, सरायरंजन थाने में लूट के दो, नगर थाना समस्तीपुर में लूट के दो, महिसौर थाने में लूट, हत्या, छिनतई एवं रंगदारी के दो कांड दर्ज होने की जानकारी मिली है. पुलिस इस मामले में अन्य थानों में दर्ज कांडों की जांच में जुटी है. पूछताछ के आधार पर पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें