Hajipur News : जिम संचालक से 30 लाख रुपये रंगदारी मांगने और फायरिंग करनेवाले तीन बदमाश गिरफ्तार
Hajipur News : नगर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक स्थित जिम में घुस कर फायरिंग करने तथा संचालक से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक पिस्टल तथा पांच कारतूस बरामद किये हैं.
हाजीपुर.
नगर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक स्थित जिम में घुस कर फायरिंग करने तथा संचालक से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक पिस्टल तथा पांच कारतूस बरामद किये हैं. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मंगलवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि सोमवार की देर शाम नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू गंडक पुल के नीचे बांसवाड़ी में कुछ बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार तथा हथसारगंज ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखते ही सभी बदमाश इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया, वहीं चार बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
बदमाशों के पास से हथियार बरामद: एसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाश नगर थाना क्षेत्र के सीता चौक निवासी मुकेश कुमार सिंह के पुत्र कुणाल कुमार उर्फ कुन्नू के पास से एक पिस्टल तथा दो कारतूस, जंदाहा थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव निवासी संयोग कुमार के पुत्र सिद्धार्थ कुमार के पास से एक कट्टा तथा एक कारतूस तथा सीता चौक पर रह रहे भोजपुर जिले के जमीरा गांव निवासी उदय नारायण श्रीवास्तव के पुत्र उज्ज्वल श्रीवास्तव उर्फ सन्नू के पास से दो कारतूस बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार सभी बदमाशों का पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
निरंतक के इशारे पर करते हैं अपराध : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने सख्ती से पूछताछ करने पर अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि सभी लोग औद्योगिक थाना क्षेत्र के गंगाब्रिज कॉलोनी निवासी कुंदन प्रभात के पुत्र निरंतक सिंह के गिरोह के सदस्य हैं. वह वर्तमान में कोलकाता के जेल में बंद है. उसी की योजना के अनुसार क्षेत्र में लूटपाट एवं रंगदारी मांगने की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. बताया गया कि बदमाशों ने एक माह पूर्व भी निरंतक के कहने पर ही मस्जिद चौक स्थित जिम में रंगदारी मांगने के लिए फायरिंग की थी. उसी के कहने पर सभी बदमाश बीते सोमवार को लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे, लेकिन घटना से पहले ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि जिम संचालक से रंगदारी मांगने के लिए रेकी के उद्देश्य से सिद्धार्थ कुमार ने एक सप्ताह पूर्व ही जिम ज्वाइन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है