लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के वैशाली बाइपास से कुशदे लाल बसंता की ओर जानेवाली सड़क किनारे एक विवाह भवन पर दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बुधवार की रात कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब ग्यारह बजे विवाह भवन पर दो बाइक पर सवार तीन अपराधी आये और गार्ड से विवाह भवन का गेट खोलने को कहा. जब काफी देर बाद भी गेट नहीं खुला तो विवाह भवन का गेट पीटने लगा. इसके बाद अपराधियों ने गेट के अंदर हाथ घुसा कर फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज से डर कर विवाह भवन रखवाली करने वाला रामबहादुर कुशवाहा विवाह भवन के पीछे छिप गया. अपराधियों के भागने के बाद उसने मालिक को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पर लालगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है. वहीं, विवाह भवन संचालक मुनेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात कोई बुकिंग नहीं थी. गोलीबारी की वजह से विवाह भवन में कई जगह के सीसे टूट गये हैं. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है. संचालक ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है