hajipur news. घात लगाकर बैठे बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली
भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव में बुधवार की दोपहर दो बजे के करीब हुई घटना, घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर बदमाशाें ने युवक को मारी गोली
हाजीपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे लेकर हाजीपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही नर्सिंग होम पहुंच कर घायल तथा उसके परिजनों से बात कर मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी मंजय राय के 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार बुधवार को दो बजे के करीब बाइक से अपने दोस्त के साथ घर से निकला था. घर से निकलने के महज आधा घंटा के भीतर ही घर से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. युवक को एक गोली बाएं बांह में लगने के साथ ही सीना के बगल को छूते हुए निकल गयी. गोली लगने से घायल युवक बाइक से ही अपने घर पहुंचा तथा इसकी जानकारी परिजनाें को दी. परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया गया कि नर्सिंग होम संचालक ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस नर्सिंग होम पहुंच कर युवक के परिजनों से पूछताछ की. वहीं भगवानपुर थाना की पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के करहरी गांव से किसी युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर पूछताछ की है. घायल से परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है. हालांकि परिजन विशेष जानकारी देने से हट रहे है. इससे मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मौके से खोखा आदि बरामद नहीं हुआ है. घायल से पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है