hajipur news. वेंडर को नशीला लड्डू खिलाकर पैसे व रसोई गैस सिलेंडर लेकर भागे बदमाश

सदर थाना क्षेत्र के मलमल्ला चंवर की घटना, सदर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 10:54 PM

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के मलमल्ला चंवर में गैस एजेंसी के वेंडर को नशीला पदार्थ मिला लड्डू खिला कर बाइक सवार बदमाश नौ हजार रुपये नकद तथा एक सिलेंडर लेकर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने गैस एजेंसी के वेंडर को बेहोशी की हालत में देख इसकी सूचना एजेंसी संचालक को दी. सूचना मिलते ही एजेंसी के कर्मी मौके पर पहुंच कर बेहोश वेंडर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में वेंडर ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाज के लिए आए गैस एजेंसी के वेंडर राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर गांव निवासी भोलू राय के पुत्र अभय कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह ठेला से गैस सिलेंडर वितरण करने के बाद वह मलमल्ला चंवर के रास्ते एजेंसी लौट रहा था. इसी दौरान चंवर में सुनसान स्थान पर पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने ठेला रोक कर कहा कि घर में गैस खत्म हो गया है. इसलिए आपको खोजते हुए यहां तक आए है. इस दौरान बदमाशों ने थैले से लड्डू निकाल कर प्रसाद बता कर खाने के लिए दिया था. जैसे ही वेंडर ने लड्डू खाया बेहोश हो गया. बताया गया कि बेहोशी के बाद बदमाशों ने उसके पॉकेट से बिक्री का 9 हजार रुपये नकद तथा ठेला पर लोड एक गैस भरा सिलेंडर लेकर भाग निकले. राहगीरों तथा स्थानीय लोगों ने वेंडर को बेहोश देख इसकी जानकारी एजेंसी संचालक को दी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि मलमल्ला चंवर में बदमाशों ने एक गैस वितरक एजेंसी के वेंडर को नशीला पदार्थ मिला लड्डू खिला कर पैसा एवं सिलेंडर लेकर भाग जाने की शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version