16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर के व्यवसायी से मांगी गई 25 लाख की रंगदारी, पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

4 फरवरी को सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक स्थित विशाल ट्रेडर्स के मालिक राजेश्वर राय से कोलकाता जेल में बंद निरंतक सिंह उर्फ दानी ने व्हाट्सएप कॉल कर 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. व्यवसायी ने इसकी प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करायी थी.

हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र मदारपुर चौक के एक व्यवसायी से व्हाट्सएप कॉल कर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले कोलकाता जेल में बंद शातिर बदमाश के पांच गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस व चाकू भी बरामद किया है. यह जानकारी शनिवार को एसपी कार्तिकेय के कुमार ने मीडिया को दी.

जांच के लिए विशेष टीम का गठन

एसपी ने बताया कि बीते 4 फरवरी को सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक स्थित विशाल ट्रेडर्स के मालिक राजेश्वर राय से कोलकाता जेल में बंद निरंतक सिंह उर्फ दानी ने व्हाट्सएप कॉल कर 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. व्यवसायी ने इसकी प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करायी थी. मामले की जांच व बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनायी गयी थी.

इस टीम में सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ डीआईयू भी शामिल थी. सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं तीन चाकू बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि बदमाश निरंतक जेल से ही रंगदारी मांगने का काम करता था.

इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी

सदर थाना के इस्माइलपुर निवासी गणेश ठाकुर का पुत्र नवीन कुमार उर्फ नवीन ठाकुर, इसी गांव के सनातन ठाकुर का पुत्र शुभम कुमार, सदर थाना के विशनपुर बालाधारी उर्फ बलवा कुआरी गांव निवासी बलराम राय का पुत्र संजीव कुमार, सदर थाना के चकनूर गांव के सुरेंद्र राय का पुत्र शिबु कुमार और सदर थाना के बलवा कुआरी गांव के शिव कुार का पुत्र श्वेत कुमार

पहले भी व्यवसायी को टारगेट करने पर तीन बदमाश हुए थे गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि गैंग के बदमाशों ने पहले भी शहर के दो व्यवसायी रीता पैलेस तथा गणपति ट्रेडर्स एवं पेंट भंडार के मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में इस गिरोह के तीन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई थी. बताया जाता है कि बीते 10 सितंबर को बदमाशों ने शहर के हथसारगंज स्थित रिता पैलेस के मालिक से फोन पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. साथ ही गणपति सिमेंट एवं पेंट भंडार के मालिक से भी रंगदारी मांगी गयी थी.

रंगदारी नहीं मिलने पर बदमाशों ने बीते 28 नवंबर को पैलेस के मालिक पर गोलीबारी की थी. इस मामले में पुलिस ने बीते 9 दिसंबर को सदर थाना के बलवा कुआरी गांव निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र धीरज कुमार, नगर थाना के हथसारगंज निवासी बिल्टू पासवान के पुत्र विकास पासवान और अदलबारी के अशोक कुमार के पुत्र जितेंद्र कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

गिरफ्तार बदमाश तीन कांडों में है पुलिस का वांछित

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश नवीन कुमार के विरुद्ध नगर थाना में लूट एवं आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज है. वहीं सदर थाना में भी मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के एक मामला दर्ज है. दोनों थाना की पुलिस काफी समय से नवीन की गिरफ़्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. पुलिस इस मामले में अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें