बेलसर से अपहृत युवती खपरपुरा चंवर से बरामद, बेहोश हालत में पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

तिसीऔता थाना क्षेत्र के चकैया गांव के खपरपुरा चंवर में सड़क किनारे पुलिया के पास बेहोशी की हालत में एक युवती के मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवती का हाथ पैर बंधा था. इसकी सूचना पर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना तिसीऔता पुलिस को दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:59 PM
an image

पातेपुर. तिसीऔता थाना क्षेत्र के चकैया गांव के खपरपुरा चंवर में सड़क किनारे पुलिया के पास बेहोशी की हालत में एक युवती के मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवती का हाथ पैर बंधा था. इसकी सूचना पर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना तिसीऔता पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीएचसी में इलाज के दौरान होश में आने पर युवती की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के मुंजीया गांव निवासी धुरी राम की 20 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी के रूप में हुई है. इस संबंध में युवती ने बताया कि रविवार की देर रात वह अपने मां के साथ सोयी थी. अचानक करीब 11 बजे घर पर बोलेरो से पांच लोग आये. गाड़ी की आवाज सुनकर जैसे ही वह दरवाजे पर पहुंची कि गाड़ी पर बैठे लोगों ने उसे जबरदस्ती बैठा लिया. रास्ते में हाथ, पैर तथा मुंह को कपड़ा से बांध दिया. देर रात चंवर इलाके में एक जगह बाराती की आवाज सुनकर सभी उसे चंवर में फेंक कर फरार हो गए. बेहोशी की हालत में वह पूरी रात पड़ी रही. वहीं परिजनों ने बताया कि वर्ष 2023 में युवती का गांव के ही दीपक कुमार से प्रेम प्रसंग हो गया था. आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर काफी समय तक यौन शोषण किया. युवती व परिजनों द्वारा शादी के लिए कहने पर युवक के परिजनों ने मारपीट भी की थी. युवती ने बेलसर थाना में दीपक कुमार समेत आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आराेप है कि मामला दर्ज होने के बाद युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली. जिसके बाद युवती ने कोर्ट से दूसरी केस कर दी. केस करने के बाद युवक के परिजनों ने युवती के घर वालों पर केस उठाने के लिए दबाव बनाने लगे थे. युवती की भाभी ने बताया कि केस नहीं उठाने पर आरोपियों ने उसका अपहरण कर हत्या करने के लिए बरैला चंवर लेकर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाराती लगते देख चंवर में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे जहां युवती का इलाज चल रहा है. इस संबंध में तिसीऔता थानाध्यक्ष ने बताया कि अहले सुबह खपरपुरा चंवर से बेहोशी की हालत में एक युवती को बरामद कर इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया था. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवती का फर्द बयान दर्ज किया गया है. फर्द बयान के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version