दोस्तों के साथ गंडक नदी में स्नान करने के दौरान छात्र डूबा, तलाश जारी
लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता जहानाबाद स्थित महादेव नदी घाट पर बुधवार को गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक 15 वर्षीय छात्र के डूबने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी.
लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता जहानाबाद स्थित महादेव नदी घाट पर बुधवार को गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक 15 वर्षीय छात्र के डूबने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. नदी में डूबा छात्र आयुष कुमार बेलसर थाना क्षेत्र के कारनेजी मौजा पकड़ी गांव निवासी आलोक कुमार सिंह का पुत्र बताया गया है. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर लालगंज थाना की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. जानकारी के अनुसार नौवीं कक्षा का छात्र आयुष कुमार पिछले कई दिनों से गंडक नदी के महादेव घाट पर स्नान करने पहुंच जाता था. बुधवार को भी वह अपने तीन-चार दोस्तों के साथ गंडक नदी में स्नान करने पहुंचा था. स्नान करने के दौरान वह डूब गया. आयुष को डूबता देख उसके दोनों दोस्त वहां से भागने लगे. दोनों को भागते देख स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया और भागने का कारण पूछा तो उन्होंने आयुष के डूबने की बात बतायी. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. आयुष का स्कूल बैग तथा ड्रेस नदी किनारे ही पड़ा मिला. इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये. नदी में छात्र के डूबने की सूचना सीओ को भी दी गयी. नदी में डूबे छात्र की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी. एसडीआरएफ ने काफी देर तक गंडक नदी में डूबे छात्र की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कुछ नहीं चल सका. इस संबंध में सीओ स्मृति साहनी ने बताया कि नदी में डूबे छात्र की एसडीआरएफ ने काफी खोजबीन की है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है. गुरुवार की सुबह दुबारा उसकी खोजबीन की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है