Hajipur News : अलीगढ़ में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरने से सीआरपीएफ जवान की मौत
के दौरान गिरने से मौत हो गयी थी. मृतक जवान उदहिया टोला निवासी रामचंद्र राय के पुत्र बिंदा राय थे. मंगलवार की दोपहर जवान का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में काेहराम मच गया.
पातेपुर. तिसीऔता थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव के उदहिया टोला निवासी सीआरपीएफ के जवान की यूपी के अलीगढ़ स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरने से मौत हो गयी थी. मृतक जवान उदहिया टोला निवासी रामचंद्र राय के पुत्र बिंदा राय थे. मंगलवार की दोपहर जवान का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में काेहराम मच गया. काफी संख्या में लोग उनके दरवाजे पर जुट गये. तिरंगा में लिपटा शव आर्मी वैन से बाहर निकलते ही उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं. लोग भारत माता की जय, विंदा राय अमर रहे के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया. विधायक ने जवान के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी, वहीं शवयात्रा में शामिल होकर कंधा दिया. परिवार वालों से दर्शन के बाद आर्मी की गाड़ी से शव काे अंतिम संस्कार के लिए कौनहारा घाट लाया गया, जहां अंतिम सलामी देने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार बरडीहा तुर्की गांव के उदहिया टोला निवासी सीआरपीएफ जवान विंदा राय अलीगढ़ में तैनात थे. बीते रविवार को छुट्टी पर घर आने के लिए देर रात आठ बजे के करीब अपने कुछ साथियों के साथ अलीगढ़ स्टेशन पहुंचे थे. बताया गया कि स्टेशन पर कामख्या स्पेशल ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने के कारण गिर गये, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. साथियों ने आनन-फानन में घायल जवान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गयी. जवान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अलीनगर पहुंच गये. बताया गया कि शव को सीआरपीएफ कैंप ले जाया गया, जहां से अंतिम सलामी देने के बाद मंगलवार को दोपहर शव को घर लाया गया. बताया गया कि मृतक की तीन पुत्री एवं एक पुत्र है.
1997 में सिपाही पद पर गुवाहाटी में हुए थे बहाल
परिजनों ने बताया कि विंदा राय की बहाली वर्ष 1997 में सीआरपीएफ के सिपाही के रूप में गुवाहाटी में हुई थी. वर्ष 2014 में प्रोन्नत होकर एएसआइ बने थे. इसके बाद से अलीनगर में तैनात थे. रविवार की सुबह में घर के सदस्यों से बात हुई थी तथा उन्होंने घर आने की जानकारी दी थी. देर रात मौत की खबर मिलने के बाद पत्नी एवं परिवार के सदस्याें का रो-रोकर बुरा हाल था. इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान ने भी जवान के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी तथा पार्थिव शरीर को कंधा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है