25 लीटर देसी शराब के साथ दो भाई गिरफ्तार, शराब बनाने वाला उपकरण जब्त

पातेपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव से छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस मौके से शराब बनाने वाली उपकरण, तीन रसोई गैस सिलिंडर तथा बर्तन आदि को जब्त कर थाना लायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:30 PM

पातेपुर. पातेपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव से छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस मौके से शराब बनाने वाली उपकरण, तीन रसोई गैस सिलिंडर तथा बर्तन आदि को जब्त कर थाना लायी है. इस दौरान पुलिस ने मौके पर ही लगभग छह सौ लीटर से अधिक अर्धनिर्मित कच्चा जावा को नष्ट कर दिया है.

थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बरडीहा चौक के पास चौधरी टोला में विजय चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी देसी शराब बनाकर बिक्री कर रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छापेमारी कर दीपक चौधरी तथा प्रदीप चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली घर के भीतर से पुलिस ने 25 लीटर तैयार देसी शराब बरामद किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर के पीछे से शराब बनाने के लिए बनाए गए उपकरण, पाइप लगी टीन का कंटर, रसोई गैस सिलिंडर, चूल्हा आदि को जब्त कर लिया. बताया गया कि धंधेबाज ने भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए कच्चा जावा तैयार कर रखा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज दीपक चौधरी तथा प्रदीप चौधरी पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने तथा धंधे से जुड़े लोगों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version