चुनावी रंजिश में दलित युवक की पीटाई, आक्रोशित लोगाें ने किया सड़क जाम

गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दिवान टोक गांव में गुरुवार की शाम चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना में बिदुपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गणेश गांव निवासी एक दलित युवक अर्जुन पासवान घायल हो गया. जैसे ही युवक अपने घर पहुंच कर लोगों को जानकारी दी,

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:03 PM
an image

हाजीपुर/ बिदुपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दिवान टोक गांव में गुरुवार की शाम चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना में बिदुपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गणेश गांव निवासी एक दलित युवक अर्जुन पासवान घायल हो गया. जैसे ही युवक अपने घर पहुंच कर लोगों को जानकारी दी, स्थानीय लोगों ने सैदपुर हाट के पास बिदुपुर मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर शांत कराया तथा सड़क से लोगों को हटाकर यातायात शुरू कराया. इस संबंध में घायल युवक की पत्नी शर्मिला देवी ने बताया कि उसका पति अर्जुन पासवान गुरुवार की शाम काम कर घर लौट रहा था. महिला का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर उसके पति को बुलाकर दिवान टोंक ले गये. जहां सभी ने मिलकर किस पार्टी को वोट देने की बात पूछा था. जिसके बाद लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया. किसी तरह युवक अपने घर पहुंच कर घटना की जानकारी अपने परिजनों एवं स्थानीय लोगों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही दलित बस्ती के लोग उग्र हो गए तथा सड़क पर उतर कर बांस बल्ला से सड़क को जाम कर आवागमन को रोक दिया. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. थोड़ी देर के लिए लोग सड़क पर उतर आए थे. जिससे भीड़ के कारण कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हुआ था. पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर शांत करा कर यातायात चालू करा दिया गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version