hajipur news. दानापुर ने सोनपुर रेल को 55 रनों से किया पराजित
वैशाली प्रखंड के डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले जा रहे डॉ एचएन गुप्ता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दूसरा मैच सोनपुर रेल व दानापुर की टीम के बीच खेला गया
हाजीपुर. वैशाली प्रखंड के डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले जा रहे डॉ एचएन गुप्ता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दूसरा मैच सोनपुर रेल व दानापुर की टीम के बीच खेला गया. दानापुर की टीम ने सोनपुर रेल को 55 रनों से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया. विजेता टीम के आकाश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिथलेश कुमार सिंह ने दिया. मैच का टॉस जीत कर सोनपुर रेल की टीम ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दानापुर की टीम ने सभी विकेट के नुकसान पर 123 रनों का स्कोर किया. अपनी टीम के लिए बिट्टू कुमार ने 32 रन, सचिन कुमार ने 22 रन एवं आकाश कुमार ने 17 रनों का योगदान किया. सोनपुर रेल की ओर से फैज अली खान ने तीन विकेट, शमशेर एवं राजू ने दो-दो विकेट चटकाये. 124 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी सोनपुर की टीम सभी विकेट के नुकसान पर 68 रन ही बना सकी और यह मैच 55 रनों से हार गयी. अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा शमशेर ने 14 रन बनाये. दानापुर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश कुमार ने तीन विकेट एवं शुभम दुबे ने दो विकेट लिए. मैच समाप्ति के बाद विजेता टीम के आकाश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है