सड़क पर हाईटेंशन तार के नीचे से गुजर रहे बिजली के तार से हादसे की आशंका

दाहा प्रखंड की महिसौर पूर्वी टोला योगी चौक के समीप सड़क के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाइटेंशन तार व उसके नीचे से गुजर रही एलटी लाइन से हादसे की आशंका बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:11 PM

हाजीपुर . जंदाहा प्रखंड की महिसौर पूर्वी टोला योगी चौक के समीप सड़क के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाइटेंशन तार व उसके नीचे से गुजर रही एलटी लाइन से हादसे की आशंका बनी हुई है. एलटी लाइन की केबल वायर हाइटेंशन तार के संपर्क में न आये, इसके लिए जुगाड़ टेक्नोलॉजी से केबल में ईंट बांध कर नीचे किया गया है. इसकी शिकायत करने के बाद भी विभागीय पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व एलटी लाइन का केबल 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने की वजह से टूटकर जमीन पर गिर गया था. उस दौरान कई लोगों के घरों के बिजली उपकरण जल गये थे. सूचना पर पहुंचे विभाग के मिस्त्री ने तार को जोड़कर एक ईंट के सहारे सड़क के बीचो बीच लटका दिया है. इसी तार के सहारे सैकड़ों परिवार के घरों तक बिजली की आपूर्ति की जा रही है. तेज हवा के समय दोनों तार के आपस में सटने से तार टूटकर गिरने की संभावना रहती है. लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं. स्थानीय रंजीत शर्मा, नवीन शर्मा, रमण राय, डॉ सुनील दास, मनोहर राम, राजू सिंह आदि ने बताया कि इसकी शिकायत विभाग से की गयी है, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी समाधान नहीं हो सका है. वही कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि तार टूटे होने की जानकारी मिली है. संबंधित क्षेत्र के लाइन मैन को निर्देशित किया गया है. जल्द तार को दुरूस्त कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version