18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar : शादी का झांसा देकर महिला सब-इंस्पेक्टर का यौन शोषण करता था दरोगा, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Hajipur: महिला दरोगा के साथ यौन शोषण करने और धोखाधड़ी कर पैसे ठगने के आरोप में बिहार पुलिस के एक दरोगा को गिरफ्तार किया गया है.

महिला दरोगा का यौन शोषण करने और धोखाधड़ी से पैसे ठगने के आरोप में बिहार पुलिस ने अपने ही एक दरोगा को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले के हाजीपुर महिला थाना पुलिस ने शादी करने का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने और धोखाधड़ी से पैसा ठगने वाले शिवहर के एक दारोगा को  पटना से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दारोगा का नाम राहुल कुमार है, जो सीवान जिले के सोनबरसा थानाक्षेत्र के जीबी नगर का निवासी है. आरोपी राहुल पूर्व में मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर थाने में थाना अध्यक्ष रह चुका है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

दरोगा की गिरफ्तारी के बाद हाजीपुर महिला थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला 2023 का है, जब महिला दारोगा की नियुक्ति सरैया थाना में हुई थी और आरोपी दारोगा राहुल का बरूराज थाना तैनात था। दोनों के बीच जान-पहचान हुई और राहुल ने महिला दारोगा से शादी करने की बात की. जिस पर महिला दरोगा ने शादी करने से इंकार कर दिया और बताया कि उसकी शादी कहीं और तय हो गई है. इसके बाद आरोपी दरोगा महिला साथी को धमकाने लगा और कहा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसकी शादी तुड़वा देगा. जिसके बाद महिला ने आरोपी की बात मान ली.

महिला के साथ बनाए शारीरिक संबंध

पीड़िता के शादी के लिए तैयार होने के बाद दोनों के परिवार के बीच शादी को लेकर बातचीत शुरू हुई तो राहुल के परिवार ने दहेज में कीमती उपहार और नकदी की मांग की. जिसके बाद पीड़िता के परिवार वालों ने आरोपी दरोगा के परिवार वालों को 10 लाख रुपये नकदी और कीमती उपहार दिया. शादी के बाद राहुल ने महिला दारोगा के साथ शारीरिक संबंध बनाए.

गभर्वती होने पर कराया गर्भपात

इन सब के बीच महिला दरोगा गर्भवती हो गई. जिसके बाद आरोपी ने इलाज के बहाने मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाकर पीड़िता का धोखे से गर्भपात करा दिया. विरोध करने पर राहुल ने उसके साथ मारपीट की. इन घटनाओं के बाद महिला दारोगा ने 16 जून को हाजीपुर महिला थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

दरोगा के गिरफ्तारी के बाद महिला थाना अध्यक्ष मोनी कुमारी ने बताया कि आरोपी राहुल को 16 जून को मिले आवेदन के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. मामले की पूरी जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: भागलपुर के मकसूद अंसारी ने दी थी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें