संवाददाता, सराय सराय थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में आम के बगीचे में बुधवार की सुबह एक युवक का शव आम के पेड़ से गमछे के फंदे में लटका मिला. इसकी घटना पर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौती गांव निवासी संजीत राम के 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई. युवक बचपन से ही अपने ननिहाल अकबरमलाही में रह रहा था. सूचना पर उसके ननिहाल के लोग भी मौके पर पहुंच गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सराय थाना क्षेत्र के दामोदरपुर हाईस्कूल के समीप बुधवार की अहले सुबह युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला. उधर से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर शव पर पड़ी, जिससे बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही अकबरमलाही गांव से उसके मामा जिमी राम समेत कई ग्रामीण वहां पहुंचे और शव की पहचान की. सूचना पर पहुंचे अकबरमलाही के मुखिया अरुण पासवान ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआई चंदन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. परिजनों ने बताया कि अहले सुबह वह ननिहाल से काम पर जाने की बात कह कर निकला था. दो घंटे बाद उसकी मौत की सूचना मिली. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामले में सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है