16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. दो दिनों से गायब अधेड़ का रेलवे ट्रैक के पास मिला शव

औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाजीपुर-बछवारा रेल खंड पर ढाला संख्या 52 के पास मिला शव; दो दिन पूर्व किराये के मकान से ब्लैंक चेक व मोबाइल लेकर निकला था अधेड़

हाजीपुर

. औद्योगिक थाना की पुलिस ने हाजीपुर-बछवारा रेल खंड में ढाला संख्या 52 के पास से एक अधेड़ का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के जंदाहा गांव निवासी पशुपतिनाथ खन्ना के 52 वर्षीय पुत्र विनोद खन्ना के रूप में हुई है. विनोद खन्ना वर्तमान में औद्योगिक थाना क्षेत्र के वास्तु बिहार फेस-दो के 41 नंबर मकान में किराये पर रहते थे. अधेड़ की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प

रिजनों ने दर्ज करायी थी गुमशुदगी की शिकायत

जानकारी के अनुसार विनोद खन्ना 14 अक्टूबर को दो बजे दिन में वास्तु बिहार स्थित किराये के मकान से ब्लैंक चेक तथा मोबाइल लेकर निकले थे. शाम पांच बजे के बाद मोबाइल बंद बताने तथा देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन पता नहीं चलने पर मंगलवार को परिजनों ने औद्योगिक थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बुधवार की सुबह लोगों ने 52 नंबर ढाला के पास रेलवे ट्रैक के बगल में अधेड़ का शव देखा. रेलवे ट्रैक के बगल में शव मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी तथा औद्योगिक थाना की पुलिस को दी. जीआरपी तथा औद्योगिक थाना की पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंच गए. बताया गया कि विनोद खन्ना पिछले सात महीने से वास्तु बिहार में रह रहे थे. मृतक को एक पुत्र तथा एक पुत्री है.

परिजनों ने लगाया पैसे के लिए हत्या का आरोप

परिजनों ने बताया कि विनोद खन्ना ने जंदाहा की कुछ जमीन बेच कर वास्तु बिहार फेस-2 में मकान खरीदा थे. पार्टी को आधा पैसे दे दिये थे तथा आधा पैसा दुर्गा पूजा बाद देना था. पैसा भुगतान करने के लिए ही वे सादा चेक लेकर सोमवार को घर से निकले थे, जिसके बाद नहीं लौटे. परिजनों ने आरोप लगाया कि विनोद के गुमशुदगी को लेकर पुलिस से शिकायत भी की गयी थी. आरोप है कि शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण पैसे के लालच में बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए रेलवे ट्रैक के पास शव को फेंक दिया है.

वहीं, मामले में थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि एक दिन पूर्व ही परिजनों ने अधेड़ की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्रथम दृष्टया ट्रेन के झटके से मौत प्रतीत हो रहा है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें