hajipur news. दो दिन पहले कोर्ट गये वृद्ध का ढाब में मिला शव, हत्या की आशंका

परिजनों ने रुस्तमपुर थाना में की थीशिकायत की थी. पुलिस कर रही थी छानबीन

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:39 PM

राघोपुर. रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ढाब से शुक्रवार को एक 65 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी रुस्तमपुर थाना की पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गयी. मृतक की पहचान मृतक की पहचान रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जफरावाद निवासी हरवंशु राय के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आशंका जताई जा रही है की जानकारी के अनुसार जफराबाद निवासी हरवंशु राय दो दिन पहले कोर्ट के काम से हाजीपुर गये थे, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचे. बीते गुरुवार को परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था. इसके बाद परिजनों ने रुस्तमपुर थाना की पुलिस से इसकी शिकायत की थी. पुलिस उसकी तलाश में हुई थी कि शुक्रवार को मिर्जापुर दियारा के ढाब से हरवंशु राय का शव मिला. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि पूर्व की रंजिश व भूमि विवाद में वृद्ध की गला दबाकर हत्या करने के बाद अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को ढाब किनारे फेंक दिया होगा. बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व जमीनी विवाद मे हरवंशु राय के पुत्र पर दूसरे पक्ष के एक वृद्ध की गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगा था. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है. इस संबंध में रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच की गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में हर पहलु को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version