हाजीपुर . पातेपुर थाना क्षेत्र के कृष्णवाड़ा गांव स्थित कृषि फार्म में संदिग्ध स्थिति में एक वृद्ध का शव मिला है. मृतक की पहचान कृष्णवाड़ा गांव निवासी राम उद्गार पंडित के रूप में हुई है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पातेपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिससे लगभग चार घंटे तक माथापच्ची करने के बाद पुलिस लौट गयी. राम उद्गार पंडित फार्म में फसलों की सुरक्षा के लिए चौकीदारी करता था. उसे विभाग के अधिकारी प्रतिदिन मजदूरी के रूप में दो सौ रुपये देते थे. बताया गया कि शुक्रवार की रात भी वह फार्म पर बने मकान में सोने गया था. शनिवार की सुबह कुछ बच्चे फार्म के तरफ बकड़ी चराने गए थे. बच्चों की नजर जमीन पर पड़े वृद्ध पर पड़ी. बच्चों के जगाने पर जब वृद्ध ने कुछ नहीं बोला तो, इसकी सूचना गांव के लोगों को दी. जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा वृद्ध की मौत हो गयी थी तथा उसके गले एवं मुंह पर काला निशान था. ग्रामीणों ने वृद्ध की गला एवं मुंह दबा कर हत्या का आरोप लगा रहे थे. लोगों ने इसकी सूचना पातेपुर थाना की पुलिस के साथ कृषि फार्म के मैनेजर को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए. बताया गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आपसी समझौता करा कर कृषि फार्म के मैनेजर से मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दिला कर मामले को रफा-दफा करा दिया. हालांकि घटना को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि कृष्णवाड़ा गांव में संदिग्ध स्थिति में एक वृद्ध की मौत हो गयी थी. उसके गले पर काला निशान भी देखा गया था, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. परिजनों से लिखित बयान लेने के बाद पुलिस लाैट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है