14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध स्थिति में कमरे से सोनपुर के युवक का शव बरामद

हाजीपुर नगर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास स्थित एक मकान से संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव बरामद किया है.

हाजीपुर नगर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास स्थित एक मकान से संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी दिलीप शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र कुमार सोनू बतायी गयी है. घर में युवक का शव मिलने की जानकारी आस पास के लोगों को मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गयी. मौके पर जुटे लाेगों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मृतक की पहचान करने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये. युवक को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी सोनू कुमार पिछले दो वर्षों से नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित किराये के मकान में रहकर इंडस्ट्रियल एरिया में किसी कंपनी में काम करता था. बताया गया कि गुरुवार को मकान में रहने वाले लोगों को जानकारी मिली कि सोनू का शव उसके कमरे में पड़ा है. जानकारी मिलते ही लोगों में सनसनी फैल गयी. युवक के मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू के साथ एक महिला भी रहती थी. वह पिछले दो सालों से अपने घर के लोगों के संपर्क में नहीं था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मृतक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि सोनू हाजीपुर में ही रहकर किसी कंपनी में काम करता था. पिछले दो साल से वह घर आना-जाना नहीं करता था. बताया गया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि सुभाष चौक स्थित एक मकान से संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें