सहदेई बुजुर्ग.
सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र की सहदेई पंचायत के वार्ड नंबर सात में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक रामगंज वार्ड संख्या पांच निवासी स्व गनौर दास का इकलौता पुत्र अमरजीत दास बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं इसकी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि अमरजीत दास मजदूरी करता था. वह गुरुवार की शाम में घर आया था और फिर चला गया था. बताया जाता है कि अमरजीत दास की शादी नहीं हुई थी. वह अपनी बहन व भांजी के साथ रहता था. शुक्रवार को सहदेई पंचायत के वार्ड नंबर सात में गैस गोदाम व पोस्ट आफिस के समीप एक गड्ढे के पानी में उपला रहे शव पर उधर से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी. इसकी सूचना पर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. शव को पानी से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अमरजीत दास पर कई मामले दर्ज है. रेल थाना में उसके विरुद्ध मामला दर्ज है. कई बार वह जेल भी जा चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.मामू-भांजा दरगाह पर उर्स मेला 20 को, तैयारी पर हुई चर्चा : हाजीपुर.
नगर के जढुआ स्थित ऐतिहासिक मामू-भांजा मजार पर उर्स मेले की तैयारी तेज हो गयी है. हजरत मामू-भांजा (खानदान-ए-ख्वाजा गरीब नवाज) हिंदलवली के 604वें सालाना उर्स मुबारक के मौके पर 20 अगस्त को उनकी दरगाह पर उर्स मेला आयोजित किया जायेगा. दरगाह की सजावट आदि का कार्य शुरू हो गया है. उर्स मेले की तैयारी पर चर्चा के लिए मामू-भांजा मजार परिसर में शहीद-ए-आजम कमेटी की बैठक बुलायी गयी. अध्यक्षता करते हुए कमेटी के सचिव मो नसीम अहमद ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में ख्वाजा के आला का सालाना उर्स संपन्न हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन को आवेदन देकर आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है. साफ-सफाई, छिड़काव, रोशनी, अस्थायी शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए प्रशासन को लिखा गया है. सचिव नसीम अहमद ने बताया कि कमेटी के लोग 19 अगस्त को सुबह नौ बजे हजरत मामू भांजा के सर मुबारक के चेचर घाट, कुतुबपुर स्थित मजार पर चादरपोशी के लिए जायेंगे. उसी दिन मध्य रात में यहां मजार शरीफ का गुस्ल (अभिषेक) किया जायेगा. 20 अगस्त, मंगलवार को सुबह में कुरानख्वानी, 8.30 बजे परचमकुशाई और शाम 5.30 बजे कमेटी के साथ जिला प्रशासन की चादरपोशी, गुलपोशी होगी. फातेहाख्वानी के बाद मुल्क व अवाम में अमन, शांति, एकता-भाईचारा और खुशहाली की दुआएं की जायेंगी. इस दौरान दिन भर अकीदतमंदों के चादर जुलूस और फातेहाख्वानी का सिलसिला चलता रहेगा. बैठक में दानिश रजा, हारून रशीद, आरिफ कुरैशी, मो जमील, बबलू सुल्तान, मो एजाज लड्डू, डॉ सदरे आलम, अमजद अली आरजू, नूर मोहम्मद, मो उजाले, साधु राय, सोनू यादव, उमेश तिवारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है