hajipur news. गुरुग्राम की कंपनी में हुई थी युवक की मौत, शव पहुंचा गांव

बीते बुधवार को कंपनी में काम करने के दौरान मशीन के चपेट में आने से हो गयी थी मौत, मौत के बाद कंपनी के कर्मियों ने शव को पानी के टंकी में डाल दिया था

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:52 PM

पातेपुर . बलिगांव थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव के एक मजदूर रामचंद्र पासवान के 37 वर्षीय पुत्र शत्रुध्न पासवान का शव शनिवार की सुबह गांव लगाया गया. शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव लेकर पहुंचे समाजसेवी अनिल पासवान, नितेश पासवान आदि ने रोते-बिलखते परिजनों को सांत्वना दी. मालूम हो कि शत्रुध्न हरियाणा के गुड़गांव की एक कंपनी में काम करता था. बुधवार की शाम वह कंपनी में काम करने गया था. इसी दौरान मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी थी. उसेक साथियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन गुड़गांव पहुंच गये. परिजनों का आरोप है कि कंपनी ने उसका इलाज नहीं कराया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी थी. मौत के बाद कंपनी के कर्मियों ने शव को पानी के टंकी में डाल दिया था. स्थानीय पुलिस ने शव को पानी की टंकी से बरामद कर पोस्टमार्टम कराया था. आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों को शव घर लेकर आने में परेशानी हो रही थी. परिजनों ने इसकी जानकारी पातेपुर के समाजसेवी अनिल पासवान को दिल्ली स्थित उनके आवास पर दी. उन्होंने मौके पर पहुंच कर परिजनों की आर्थिक मदद की और एंबुलेंस से शव को लेकर घर पहुंचे. मजदूर का शव घर पहुंचते ही आसपास के काफी संख्या में लोग मृतक के घर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री है. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी मौत से पत्नी एवं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version