hajipur news. बकरी फार्म में लटका मिला युवक का शव

भगवानपुर थाना क्षेत्र की बफापुर बांथू पंचायत की घटना, मंगलवार की सुबह उसका पुत्र फार्म पर गया, तो रस्सी के फंदे से लटक रहे शव पर उसकी नजर पड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:49 PM
an image

भगवानपुर

. भगवानपुर थाना क्षेत्र की बफापुर बांथू पंचायत में एक हलुआई की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतक 45 वर्षीय पवन साह भगवानपुर कानू टोला निवासी है. शव उसके बकरी फार्म में फंदे से लटका मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पवन बकरी फार्म में ही रहता था. मंगलवार की सुबह उसका पुत्र अपने घर से बकरी फार्म पर गया, तो रस्सी के फंदे से लटक रहे शव पर उसकी नजर पड़ी. उसने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी. सूचना मिलते ही परिजन सहित काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. कुछ लोग आत्महत्या तो कुछ लोग हत्या कर शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की चर्चा कर रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version