hajipur news. बोरे में बंद मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
गोरौल थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में नहर किनारे खेत से बरामद, बुधवार की सुबह मजदूरी करने निकला था युवक
गोरौल . गोरौल थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में नहर किनारे एक खेत में गुरुवार की सुबह बोरे में बंद युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर गोरौल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
मृतक की पहचान आदमपुर गांव निवासी जगदेव राम उर्फ फुलकोभी राम के 32 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गयी. उसका हाथ-पैर बंधा हुआ था और शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान मिले. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.शौच गये ग्रामीणों की नजर बोरे पर पड़ी
जानकारी के अनुसार बुधवार को संतोष कुमार मजदूरी करने के लिए घर से निकलस था, लेकिन देर रात तक वह नहीं लौटा. गुरुवार की सुबह नहर किनारे शौच के लिए गये ग्रामीणों की नजर बोरे में बंधे एक शव पर पड़ी. ग्रामीणों के शोर मचाने पर वहां काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही गोरौल थानाध्यक्ष रौशन कुमार, एसआइ अभय शंकर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये. युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के माता-पिता, पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बोरे में बंद युवक का शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों से आवेदन नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है