hajipur news. तीन दिनों बाद क्रब से निकाला गया युवती का शव, माता-पिता हिरासत में
वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर लालवन टोला की घटना, रविवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में रुबीना खातून की हुई थी मौत
वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव में एक 20 वर्षीय युवती की हत्या की शिकायत पर गुरुवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने उसके शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. मृतका रुबीना खातून दाउनगर लालवन टोला निवासी मोहम्मद लतीफ की पुत्री थी. बताया जाता है कि करीब पांच दिन पूर्व उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. उसकी मौत के बाद शव को दफन कर दिया गया था. ग्रामीणों ने एसपी से युवती की हत्या कर शव को दफन कर देने की शिकायत की थी. इसी शिकायत के आधार गुरुवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में युवती के शव को कब्र से बाहर निकाला गया. इस मामले में पुलिस ने युवती के माता-पिता को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार दाउदनगर लालवन टोला की 20 वर्षीय रुबीना खातून की बीते रविवार की रात संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. युवती की मौत के बाद परिजनों ने उसके शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया. वहीं मोहल्ले के लोगों ने युवती की हत्या की आशंका जताते हुए इसकी शिकायत एसपी से की थी. युवती की हत्या की आशंका उसके माता-पिता पर ही जतायी जा रही है. इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर के आदेश पर गुरुवार को सदर एसडीपीओ की मौजूदगी में पुलिस पदाधिकारियों ने दाउदनगर लालवन टोला वार्ड नंबर 8 स्थित कब्रिस्तान से शव को कब्र से बाहर निकवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के माता-पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
युवती की हत्या कर शव काे दफन करने की शिकायत मिली थी. शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. पूछताछ के लिए परिजन को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है