जिस युवक को परिजन मान रहे थे मृत, पुलिस ने उसे किया जिंदा बरामद

गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा खुर्द गांव से प्रेम प्रसंग में फरार युवक के परिजनों ने करीब एक सप्ताह पूर्व समस्तीपुर से बरामद एक अधजले शव को अपने बेटे का शव मान कर अंतिम संस्कार कर दिया था, उस युवक को पुलिस ने लड़की के साथ बरामद कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 10:53 PM

गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा खुर्द गांव से प्रेम प्रसंग में फरार युवक के परिजनों ने करीब एक सप्ताह पूर्व समस्तीपुर से बरामद एक अधजले शव को अपने बेटे का शव मान कर अंतिम संस्कार कर दिया था, उस युवक को पुलिस ने लड़की के साथ बरामद कर लिया है. बरामद लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद महिला पुलिस पदाधिकारी के अभिरक्षा में रखा गया है. वहीं बरामद युवक को पुलिस अब समस्तीपुर पुलिस के समक्ष जिंदा साबित करने के लिए कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी में जुटी है. इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि बीते 20 जून को थाना क्षेत्र के एक गांव से कोचिंग जाने के दौरान एक किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में किशोरी के परिजन ने नवादा खुर्द गांव निवासी सन्नी कुमार पर अपने पिता आमोद चौधरी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया था. पुलिस आरोपित युवक तथा किशोरी को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान बीते 23 जून को युवक के परिजनों को पता चला कि समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव पुलिस को मिला है. मौके पर पहुंचे युवक के परिजन बरामद शव को सन्नी कुमार का शव बताते हुए, उसकी हत्या कर शव को जलाने का आरोप लड़की के परिजनों पर लगाते हुए शव को अपने घर ले आया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को गांव लाने के बाद परिजनों ने मुख्य मार्ग पर शव को रख कर जमकर आक्रोश प्रदर्शन किया था.

बताया गया कि युवक की हत्या को लेकर एसपी हरकिशोर राय ने थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया था. टीम में डीआइयू भी शामिल थी. टीम के अधिकारियों ने मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर शुक्रवार को बक्सर रेलवे स्टेशन के पास से युवक सन्नी कुमार को अपनी प्रेमिका के साथ सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस इस मामले में बरामद युवक एवं किशोरी को कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां दोनों का बयान दर्ज किया गया. अपने बयान में दोनों ने बताया है कि प्रेम प्रसंग में दोनों अपने घर से भाग गये थे.

गंगाब्रिज पुलिस द्वारा युवक को अपनी प्रेमिका के साथ सकुशल बरामद करने के बाद पूरे इलाके में चर्चा तेज हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि जिस युवक को मृत समझ कर परिजन किसी अन्य युवक के शव का अंतिम संस्कार करने के बाद उसकी श्राद्ध कर्म करने में लगे थे उसे पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया है. गांव में चर्चा चल रही है कि आखिर जिस युवक के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार किया, वह किसका था. घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version