hajipur news. चार दिनों से लापता युवक का शव सुभाष चौक के पास के नाले से बरामद
मुजफ्फरपुर के सरैयां थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गोगरा का था निवासी, इस मामले में मृतक की पत्नी ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
हाजीपुर.
नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास के एक नाले से एक युवक का शव मिला है. नाले में युवक का शव देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान करने की काफी कोशिश की, लेकिन असफल रहे. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. किसी माध्यम से जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन ने शव की पहचान की. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैयां थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गोगरा गांव निवासी हीरा सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है.पोखरा मुहल्ले में किराये के मकान में रहता था
जानकारी के अनुसार सुजीत कुमार हाजीपुर के पोखरा मुहल्ले में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रह कर कबाड़ी चुनकर बेचने का काम करता था. परिजनों ने बताया कि वह चार दिन से घर से गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला था. किसी तरह लोगों के माध्यम से सुभाष चौक के पास एक शव मिलने की जानकारी मिली थी. जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि पुलिस शव को सदर अस्पताल ले गयी है. सदर अस्पताल में आकर शव की पहचान की तो शव सुजीत कुमार का था. शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
प्रेम विवाह से नाराज थे परिजन
सुजीत ने प्रेम विवाह किया था. शादी से परिजन नाराज थे. इसके कारण वह हाजीपुर के पोखरा मुहल्ले में किराये के मकान में रहता था. परिजनों ने बताया कि उसे पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सुभाष चौक से 100 मीटर की दूरी पर नाला में गिरे एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था. शव की पहचान हो गयी है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में मृतक की पत्नी ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है