पूर्व मुखिया, भाई व भतीजे पर जानलेवा हमला, घायल

लालगंज थाना क्षेत्र के नामिडीह गांव में पूर्व की रंजिश को लेकर बसंता जहानाबाद पंचायत के पूर्व मुखिया पर दो युवकों ने हमला कर दिया. हमले में मुखिया के भाई तथा भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 10:35 PM
an image

लालगंज थाना क्षेत्र के नामिडीह गांव में पूर्व की रंजिश को लेकर बसंता जहानाबाद पंचायत के पूर्व मुखिया पर दो युवकों ने हमला कर दिया. हमले में मुखिया के भाई तथा भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर जुटे लाेगों ने घटना की सूचना लालगंज पुलिस को देने के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम चार बजे के करीब नामिडीह गांव निवासी बसंता जहानाबाद पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश सिंह के भाई कृष्ण कुमार सिंह अपने दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान पूर्व की रंजिश को लेकर बगल के ही चिट्टु कुमार तथा गोलू कुमार ने अचानक दरवाजे पर आकर धारदार हथियार तथा बांस से हमला कर दिया. हमले में कृष्ण कुमार सिंह का सिर फट गया. उसे बचाने आये उसके पुत्र शिवम कुमार सिंह को भी मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पर पूर्व मुखिया अवधेश सिंह घर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए लेकर चले ही थे कि गांव में ही ब्रह्मस्थान के पास दोनों आरोपितों ने पूर्व मुखिया पर हमला कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी दी गयी, लेकिन जबतक पुलिस पहुंची, ग्रामीण तीनों घायलों को लेकर लालगंज रेफरल अस्पताल पहुंच गये थे. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजनों का आरोप है कि पूर्व मुखिया ने पूर्व में शराब का धंधा करने से आरोपितों को मना किया था. इससे नाराज आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version