Loading election data...

HAJIPUR NEWS : पत्नी की हत्या के आरोप में हाजीपुर मंडल कारा में बंद बंदी की मौत

HAJIPUR NEWS : दिग्घी स्थित मंडल कारा में बंद विचाराधीन बंदी की मौत हो गयी. बंदी की मौत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मृतक बंदी की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी स्व शंकर दास के 27 वर्षीय पुत्र संजय दास के रूप में गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:45 PM

हाजीपुर. दिग्घी स्थित मंडल कारा में बंद विचाराधीन बंदी की मौत हो गयी. बंदी की मौत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मृतक बंदी की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी स्व शंकर दास के 27 वर्षीय पुत्र संजय दास के रूप में गयी है. बंदी की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बंदी को राघोपुर थाने की पुलिस ने एक साल पूर्व पत्नी की हत्या मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जानकारी के अनुसार राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी संजय दास को राघोपुर थाने की पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर 13 जुलाई, 2023 को जेल भेज दिया था. बताया गया कि जेल जाने के दो-तीन महीने बाद से ही बंदी की तबीयत खराब हो गयी थी. जेल प्रशासन ने कारा अस्पताल से लेकर पीएमसीएच, एम्स एवं एनएमसीएच में इलाज कराया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसे कारा में रखा गया था. मंडल कारा में इलाज के बाद लाया गया था सदर अस्पताल : जेल प्रशासन के अनुसार मंगलवार की देर रात संजय दास की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मंडल कारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने बंदी को सदर अस्पताल भेजा था. सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जेल पुलिस उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बंदी की मौत के बाद जेल पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजन तथा नगर थाने की पुलिस को दी. सदर अस्पताल पहुंचे नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद मजिस्ट्रेट अनुराग मिश्रा की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप जेल प्रशासन द्वारा कैदी संजय दास की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन द्वारा सही से इलाज नहीं कराया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी है. बताया कि जब वह जेल गया था तब बिल्कुल ठीक था. उसे कोई बीमारी नहीं थी. जेल प्रशासन द्वारा सही से खाना-पीना नहीं दिया गया. जेल प्रशासन के अनुसार जेल में बंद कैदी संजय दास अस्थमा एवं एमडीआर टीबी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था. जेल प्रशासन द्वारा कई बार अस्पताल में भर्ती करा कर उसका इलाज कराया गया था. इलाज के दौरान ही मौत के बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में नगर थाने की पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version