ट्रेन से बेहोशी की हालत में बरामद युवक की मौत

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रानी कमलापति अगरतल्ला एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी से जीआरपी ने बेहोशी की हालत में एक युवक को बरामद कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 10:35 PM
an image

हाजीपुर.

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रानी कमलापति अगरतल्ला एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी से जीआरपी ने बेहोशी की हालत में एक युवक को बरामद कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. युवक के जेब से बरामद मोबाइल के माध्यम से पुलिस परिजनों का पता लगाने में जुटी है. हालांकि जीआरपी ने शव को परिजनों के आने तक अस्पताल में सुरक्षित रखा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर बाद हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची कमलापति-अगरतल्ला एक्सप्रेस के एक जनरल बोगी से बेहोशी की हालत में एक युवक के होने की जानकारी रेलवे के अधिकारी द्वारा जीआरपी को दी गयी. जानकारी मिलने पर जीआरपी ने बोगी से युवक को उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में जीआरपी प्रभारी गुंजन कुमार ने बताया कि रानी कमला पति अगरतल्ला ट्रेन से बेहोशी अवस्था में एक युवक को बरामद कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी मौत हो गयी है. मृतक के परिजनों को सूचना देने की कार्रवाई में पुलिस लगी है. उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया युवक किसी नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया है.

दो वारंटी गिरफ्तार, भेजे गये जेल : महुआ.

महुआ थाना की पुलिस ने क्षेत्र के महुआ सिंहराय गांव से एक मामले में फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार वारंटी महुआ सिंहराय गांव निवासी श्याम सिंह और रविंद्र सिंह बताया गया. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित लंबे समय से फरार चल रहे थे. कोर्ट की ओर से दोनों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version