कोरोना महामारी को लेकर जागरुकता सप्ताह मानने का लिया गया निर्णय
स्थानीय गांधी आश्रम स्थित आरएस पब्लिक स्कूल में 25 मार्च से चल रहे ऑनलाइन क्लासेज का सोमवार को समीक्षात्मक बैठक की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के सचिव अविनाश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया
हाजीपुर : स्थानीय गांधी आश्रम स्थित आरएस पब्लिक स्कूल में 25 मार्च से चल रहे ऑनलाइन क्लासेज का सोमवार को समीक्षात्मक बैठक की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के सचिव अविनाश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बच्चों को घरों में हीं रहने की सलाह दी. इस दौरान उन्होंने चाणक्य के बताये गये मार्ग पर चलने की अपील की.
वायरस से बचने के लिए चाणक्य नीति अपनायेचाणक्य नीति का विस्तार से जानकारी देते हुए सचिव ने कहा कि जब दुश्मन अदृश्य हो, तो हमें छिप जाना चाहिये. कोरोना के वायरस भी अदृश्य है. कोरोना वायरस कहां और किस रूप में है, किसी को पता नहीं चलता है. ऐसी परिस्थिति में चाणक्य नीति का अनुपालन करना ही ही एकमात्र विकल्प है. उन्होंने बच्चों को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अध्यक्षा अनीता शर्मा ने ऑडियो क्लिप के माध्यम से बच्चों को समय का सदुपयोग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आप बच्चे घरों में समय बर्बाद ना करें और ऑनलाइन क्लास में जो पढ़ाई होती है, उसे ध्यान से पढ़ें. ताकि जब आपका स्कूल खुले उस समय आपका सिलेबस पिछड़ा ना रहे और आप समय पर परीक्षा देने को तैयार हो सकें.
उन्होंने बच्चों को यह भी सलाह दिया कि बचे हुए समय में आप महापुरूषों की जीवनी और धार्मिक पुस्तकों को पढ़ें, ताकि आप में विषम परिस्थिति में आत्म बल बढ़ाय रखने की शक्ति बढ़े. आधुनिक तकनीक के बिना विकास संभव नहींकार्यक्रम के क्रम में ऑनलाइन क्लॉसेज के कोऑर्डिनेटर अरुणेश भारद्वाज ने भी संबोधित किया. उन्होंने बच्चों को आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी दी और कहा कि इसके बिना विकास संभव नहीं है. कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. हिंदी की शिक्षिका रूपा ओझा ने बच्चों को ऑनलाइन क्लॉसेज में अनुशासित रह कर पढ़ने एवं नये तकनीक को सीखने में अभिरुचि लेने के लिए बधाई दी. बच्चों ने ऑडियो क्लिप भेज कर आभार जतायाइसके अलावा बच्चों ने भी अपने ऑडियो क्लिप भेजे.
बच्चों ने विद्यालय प्रबंधन को ऑनलाइन क्लास चलाने के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही बताया कि अगर ऑनलाइन क्लॉसेज नहीं शुरू होता तो उनका समय बर्बाद हो जाता और सिलेबस पिछड़ जाता. क्लिप भेजने वाले बच्चों में मुस्कान कुमारी, अंतरा सुमन, हिमांशु कुमार, शितलेश सौरभ, प्रिंस, आदित्य, आदर्श राज, समीर कुमार सत्यम, साक्षी कुमारी आदि शामिल हैं. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंध निदेशक संजीव सौरभ ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया और स्वस्थ रहने की मंगल कामना की.
उन्होंने इस सप्ताह को कोरोना जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाने की घोषणा की. जिसमें विभिन्न कार्यक्रम ऑनलाइन संचालित होंगे. जिसमें भाग लेने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा . साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लॉकडाउन की समाप्ति के बाद विद्यालय खुलने पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा . कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार गुप्ता ने किया.