24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News : गोरौल में खुलेगा डिग्री कॉलेज, टीम ने किया निरीक्षण

गोरौल में जल्द ही डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. इसके लिए सोमवार को शिक्षा विभाग की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. टीम ने चिह्नित भूमि के निरीक्षण के बाद बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम से भूमि का स्वाइल टेस्टिंग का निर्देश दिया, साथ ही चिह्नित भूमि पर डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए अपनी अनुशंसा भी दे दी.

हाजीपुर. गोरौल में जल्द ही डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. इसके लिए सोमवार को शिक्षा विभाग की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. टीम ने चिह्नित भूमि के निरीक्षण के बाद बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम से भूमि का स्वाइल टेस्टिंग का निर्देश दिया, साथ ही चिह्नित भूमि पर डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए अपनी अनुशंसा भी दे दी. निरीक्षण टीम में उपनिदेशक, उच्च शिक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य विश्वविद्यालय द्वारा नामित प्रतिनिधि), उप प्रबंधक तकनीकी (असैनिक), बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम, वैशाली तथा सीओ शामिल थे.

बीते छह जनवरी को प्रगति यात्रा में पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवा गांव आये मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा को सुगम बनाने के लिए गोरौल में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री की घोषणा के दो सप्ताह के अंदर डिग्री कॉलेज खोलने की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गयी है. इस डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए डीएम यशपाल मीणा ने गोरौल, भगवानपुर व इनायतनगर सीमान पर पांच एकड़ चार डिसमिल जमीन चिह्नित कर पूर्व में ही शिक्षा विभाग को भेज दी थी.

तीन प्रखंडों के छात्र-छात्राओं को होगी सहूलियत

वैशाली विधानसभा क्षेत्र के छात्र-छात्रा व अभिभावक लंबे समय से एक डिग्री कॉलेज की मांग कर रहे थे. वैशाली विधानसभा क्षेत्र में वैशाली, पटेढ़ी बेलसर व गोरौल प्रखंड आते हैं, लेकिन यहां उच्च शिक्षा के लिए आजादी के बाद से एक भी डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं की गयी. इसकी वजह से बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते थे, क्योंकि उन्हें स्नातक की पढ़ाई के लिए समीप के लालगंज व भगवान प्रखंड के डिग्री कॉलेज या फिर मुजफ्फरपुर के डिग्री कॉलेज में नामांकन लेना पड़ता था. इसके लिए उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें