कोरोना से बचाव के लिए मानदेय भुगतान की मांग
अरनियां : जंदाहा प्रखंड की बहसी सैदपुर पंचायत की मुखिया मीरा देवी ने अपने पंचायत में कोरोना से बचाव कार्य शुरू करने के लिए अपने दो वर्ष के बकाया मानदेय राशि के अविलंब भुगतान की मांग की है. इस संबंध में मुखिया ने उप विकास आयुक्त को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से मुखिया […]
अरनियां : जंदाहा प्रखंड की बहसी सैदपुर पंचायत की मुखिया मीरा देवी ने अपने पंचायत में कोरोना से बचाव कार्य शुरू करने के लिए अपने दो वर्ष के बकाया मानदेय राशि के अविलंब भुगतान की मांग की है. इस संबंध में मुखिया ने उप विकास आयुक्त को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से मुखिया ने वित्तीय वर्ष 2018-19 व 2019-20 के मानदेय के 60 हजार रुपये की राशि का अविलंब भुगतान करने की मांग की है. ताकि वे इस राशि से मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि की खरीद कर वितरण कर अपने पंचायत के लोगों के बीच वितरण कर सके. उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन लालगंज नगर.
जलालपुर के उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वार्ड सदस्यों ने पंचायत के मुखिया प्रमोद बैठा को आवेदन दिया है. आवेदन में आठ वार्ड सदस्य नीलम देवी, रणविजय कुमार, अनिल पासवान, राजकुमारी देवी, मुकेश कुमार, सखिचंद्र राम, नीलम देवी, दुर्गाकांत ठाकुर ने लिखा है कि 23 मार्च को जलालपुर पंचायत के कुल 13 वार्डों में से 8 वार्ड सदस्यों द्वारा उपमुखिया सुधा कुमारी राय के विरुद्ध अविश्वाश प्रस्ताव के लिए मुखिया को आवेदन दिया था. लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
सदस्यों का कहना है कि नियमत: सात दिनों के अंदर मुखिया को इसका कोरम पूरा करना था. संक्रमण से बचने को गांव में किया छिड़काव लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड क्षेत्र की बसंता जहानाबाद पंचायत के पोझियां गांव में डॉ रणधीर कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से कोरोना की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव किया. उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता व सतर्कता बहुत जरूरी है. घर में रहकर ही इस वायरस को हराया जा सकता है. उन्होंने लोगों से लॉक डाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील भी की.