Hajipur News : वैशाली से सोनपुर के बीच चलने वाली ट्रेन के परिचालन के समय में बदलाव की मांग

सोनपुर रेल मंडल के सोनपुर-हाजीपुर-वैशाली रेलखंड पर सोनपुर से वैशाली तक चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव की मांग रेलयात्रियों व स्थानीय लोगों ने की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:03 PM
an image

वैशाली. सोनपुर रेल मंडल के सोनपुर-हाजीपुर-वैशाली रेलखंड पर सोनपुर से वैशाली तक चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव की मांग रेलयात्रियों व स्थानीय लोगों ने की है. स्थानीय यात्रियों व लोगों का कहा है कि समय सारणी की वजह से इन ट्रेनों के परिचालन का लाभ ऑफिस करने वाले, स्कूल कॉलेज आने जाने वाले या छोटा मोटा-व्यापार करने वाले लोगों को नहीं मिल पा रहा है. बताया गया कि गाड़ी संख्या 05519 सोनपुर-वैशाली डेमू पैसेंजर सोनपुर से सुबह 7:30 खुलती है तथा वैशाली 9:15 में पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 05520 वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर वैशाली से 12:15 मे खुलकर 2:20 मे सोनपुर पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 05522 सोनपुर-वैशाली डेमू पैसेंजर जो सोनपुर से 12:25 बजे खुलकर 14:00 बजे वैशाली आती है तथा वापसी में गाड़ी संख्या 05521 वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर वैशाली से 14:25 बजे खुलकर 16:05 बजे सोनपुर पहुंचती है. दोनों गाड़ियों की समय सारणी कुछ इस तरह है कि इसका लाभ ऑफिस करने वाले कर्मियों, स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों या छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले लोगों को नहीं मिल पाता है. समाजसेवी अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ मुनचुन सिंह, विवेक कुमार निक्कू, राजीव सिंह, मंटून सिंह, अशोक राय, मनोज सिंह, इंद्रदेव राय आदि ने रेल प्रशासन से छात्र-छात्राओं व ऑफिस जाने वाले लोगों को ध्यान में रखकर इनका परिचालन करने और इसका विस्तार पाटलिपुत्र स्टेशन तक करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version