20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में छात्र की मौत के बाद हंगामा और तोड़फोड़

बिदुपुर थाना क्षेत्र की शीतलपुर कमालपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुतुबपुर बुलनसराय के एक छात्र की मौत मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में हो गयी. मृतक 10 वर्षीय सन्नी कुमार बिदुपुर थाने के नावानगर गांव के राजा पटेल का पुत्र था.

बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र की शीतलपुर कमालपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुतुबपुर बुलनसराय के एक छात्र की मौत मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में हो गयी. मृतक 10 वर्षीय सन्नी कुमार बिदुपुर थाने के नावानगर गांव के राजा पटेल का पुत्र था. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में काेहराम मच गया. इस घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने स्कूल के पास हाजीपुर-महनार मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घटना की सूचना पर बीडीओ भी मौके पर पहुंचे. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार को स्कूल की चौथी घंटी के बाद सन्नी कुमार होमवर्क की कॉपी की जांच कराने के लिए प्रधानाध्यापक के ऑफिस में जा रहा था. इसी दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ा. यह देख स्कूल के बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शिक्षक उसे लेकर आनन-फानन में पीएचसी ले गये, वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद शिक्षकों ने स्कूल के दो-तीन छात्रों के साथ सन्नी के शव को इ-रिक्शा से उसके घर भेज दिया. छात्र का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन व आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. स्कूल में तोड़फोड़ के बाद हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. परिजन छात्र की पिटाई से बेहोश होने व मौत का आरोप लगा रहे थे. वहीं कुछ लोग करेंट से मौत की बात कह रहे थे. वहीं शिक्षकों का कहना है कि पिछले सप्ताह से छात्र की तबीयत खराब थी और उसे ठीक होने तक स्कूल आने से रोका गया था. मंगलवार को उसकी मौत तबीयत खराब होने की वजह से ही हुई है. इधर, हंगामे की सूचना पर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि एक छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें