राघोपुर. राघोपुर प्रखंड की फतेहपुर पंचायत के खुदगाश गांव में बाढ़पीड़ितों ने पॉलीथिन शीट वितरण में धांधली एवं राहत सामग्री को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. पीड़ितों का आरोप है कि वे सभी पिछले 10 दिनों से बाढ़ के पानी से घिरे हैं. इस दौरान स्थानीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उनका हाल पूछने तक नहीं पहुंचे. पानी निकालने के बाद अंचल स्तर से पॉलीथिन शीट वितरण के लिए गांव के ही कुछ व्यक्ति को जिम्मेदारी दी गयी है, लेकिन जिसे पॉलीथिन शीट्स वितरण की जिम्मेदारी दी गयी है, वह वितरण में गड़बड़ी कर रहा है. पक्के मकान वाले जो बाढ़ प्रभावित नहीं थे, वैसे लोगों के बीच पॉलीथिन शीट का वितरण कर दिया गया. वहीं कुछ लोगों को एक पॉलीथिन शीट का दो भाग करके वितरण किया गया. स्थानीय अजय पासवान, मनजीत पासवान, सुनैना देवी ने आरोप लगाया कि न तो उनलोगों को पॉलीथिन शीट मिला है और न ही सूखा राशन ही उपलब्ध कराया गया है. बताया जाता है कि राघोपुर अंचल कार्यालय के स्तर से प्रखंड की लगभग पंचायत के मुखिया को पॉलीथिन शीट वितरण करने के लिए उपलब्ध कराया गया है. वितरण के दौरान प्रत्येक पंचायत में गड़बड़ी की शिकायत भी मिल रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि अपने चुनिंदा लोगों के बीच पॉलीथिन शीट का वितरण कर रहे हैं. वहीं प्रखंड के अन्य जनप्रतिनिधियों में नाराजगी है. आरोप है कि पंचायत में सिर्फ मुखिया को पॉलीथिन शीट वितरण करने के लिए दिया गया है, जबकि ग्राम कचहरी के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य को वितरण करने के लिए पॉलीथिन शीट उपलब्ध नहीं कराया गया.
वहीं इस संबंध में सीओ संजीव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि बाढ़ग्रस्त सभी गांवों में पॉलीथिन शीट का वितरण कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है