23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू हुआ दस्त की रोकथाम का अभियान, जागरूकता रथ रवाना

वैशाली जिले में दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु दर को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से मंगलवार को दस्त की रोकथाम अभियान-2024 की शुरुआत की गयी.

वैशाली

जिले में दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु दर को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से मंगलवार को दस्त की रोकथाम अभियान-2024 की शुरुआत की गयी. यह अभियान 23 जुलाई से लेकर 22 सितंबर दो महीने तक चलेगा. यह जानकारी मंगलवार को दस्त की रोकथाम अभियान की शुरुआत करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय दास ने दी. इस दौरान जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया. इस रथ के माध्यम से प्रखंडों में लाेगों को जागरूक करेगा. उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग समाज कल्याण, शिक्षा और ग्रामीण विकास विभाग से समन्वय व सहभागिता स्थापित किया गया है. इस दस्त की रोकथाम अभियान के दौरान पांच वर्ष तक उम्र के बच्चों के बच्चों के बीच नि:शुल्क ओआरएस पैकेट के वितरण करने के साथ दस्त से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए जिंक टेबलेट दिया जायेगा. दस्त बंद होने के बाद भी दो हफ्ते तक यह गोली जारी रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी सरकारी अस्पतालों में दस्त में प्रयुक्त होने वाले जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा गया है. ””दस्त की रोकथाम अभियान 2024”” के तहत विशेष कर जिले के उच्च प्राथमिकता वाले प्रखंडों, सुदूर क्षेत्र, स्लम, बाढ़ से प्रभावित इलाके एवं वैसे इलाके जहां दस्त का प्रकोप अधिक हो, वहां विशेष रूप से अभियान की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि जिला स्तर पर प्रखंड स्तर पर इस अभियान की सघन मॉनीटरिंग एवं इवॉल्युएशन की जायेगी. इसके अलावा आरोग्य सत्र दिवस के दौरान माताओं को डायरिया नियंत्रण संबंधी जानकारी दी जायेगी. वहीं इसके साथ ही स्तनपान एवं कंप्लीमेंट्री फीडिंग के फायदों के बारे में भी बताया जायेगा. शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग नगर निकायों के साथ समन्वय स्थापित कर डायरिया के नियंत्रण के लिए पोस्टर लगाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर यूनिसेफ की मधुमिता, डीसीएम निभा रानी सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें