वर्षों से जर्जर सड़क पर पैदल चलना भी हो रहा मुश्किल, गिरकर जख्मी हो रहे बाइक सवार

जारंग-मदरना मुख्यमार्ग वर्षों से जगह-जगह गड्ढ़े में तब्दील होकर काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क टूटकर रोड़ा निकल जाने से इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. बाइक और साइकिल सवार अक्सर गिर कर घायल हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:15 PM
an image

लालगंज. जारंग-मदरना मुख्यमार्ग वर्षों से जगह-जगह गड्ढ़े में तब्दील होकर काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क टूटकर रोड़ा निकल जाने से इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. बाइक और साइकिल सवार अक्सर गिर कर घायल हो रहे हैं. वहीं, वैशाली प्रखंड क्षेत्र के मदरना चौक के समीप काली मंदिर के पास सड़क पर करीब 20 से 22 मीटर की लंबाई में बने बड़े गड्ढ़े से जहां राहगीरों को परेशानी हो रही है. वहीं बरसात के दिनों में जल जमाव होने से चलना मुश्किल हो जाता है. समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सरकार और जिला प्रशासन से सड़क और दोनों किनारे से नाला बनाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क क्षेत्र के दर्जनों गांवों को लालगंज-जतकौली मुख्य मार्ग और लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. दूसरी ओर यह सड़क हौजपुरा में वाया नदी पुल पार कर पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र में सरैयां-गोरौल मुख्य मार्ग को भी जोड़ती है. वहीं वैशाली प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए मुजफ्फरपुर, गोरौल, महुआ आदि जाने का सुगम व महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है. बताया कि चतुर्भुजपुर महाल स्थित अनुसूचित जाति टोला, हहारो अनुसूचित जाति टोला जाने वाली सड़क, श्यामपुर, हौजपुरा, जरंगी, जारंग आदि गांवों की सड़कों की स्थिति भी काफी दयनीय है. जिसपर चलना काफी परेशानियों से भरा है. मदरना निवासी लक्ष्मण तिवारी, गणेश तिवारी, हरेंद्र सिंह, झिटकहियां निवासी पूर्व उपमुखिया दुर्गा सिंह, बरहटिया निवासी जयप्रकाश सिंह, जारंग निवासी विमल किशोर सिह, नरेश सिंह आदि ने बताया कि इस सड़क का निर्माण वर्ष 2006-2007 में कराया गया था. निर्माण कार्य में लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध किया था. क्या कहते हैं लोग : जारंग-मदरना मुख्यमार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े बन जाने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती है. वहीं प्रतिदिन बाइक और साइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे है. इसे तत्काल मरम्मत कराने की जरूरत है. – संतोष कुमार पटेल, मदरना मदरना चौक स्थित काली मंदिर के पास सड़क को ऊंचा कर ढ़लाई किया जाए तथा दोनों किनारे से पानी निकासी के लिए नाला का निर्माण कराया जाए. – रवि सिंह, मदरना बढ़ती गाड़ियों की दबाव को देखते हुए इस सड़क को चौड़ीकरण कराए जाने की आवश्यकता है. लेकिन फिलहाल लोगों के आवागमन के लिए बरसात के मौसम से पूर्व मरम्मत कराना अति आवश्यक है. – कन्हैया कुमार सिंह, उपमुखिया, चिंतामणिपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version