Loading election data...

महुआ पुरानी बाजार में सड़कों पर बह रहा नाले का गंदा पानी, लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी

महुआ बाजार में ब्रह्मस्थान के समीप से निकलकर पुरानी बाजार होते हुए विष्णु चौक की ओर जानेवाली सड़क पर इन दिनों नाला का गंदा बह रहा है. जिससे स्थानीय लोगों सहित आने जाने लोगों को काफी परेशानी होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:15 PM

महुआ. महुआ बाजार में ब्रह्मस्थान के समीप से निकलकर पुरानी बाजार होते हुए विष्णु चौक की ओर जानेवाली सड़क पर इन दिनों नाला का गंदा बह रहा है. जिससे स्थानीय लोगों सहित आने जाने लोगों को काफी परेशानी होती है. नगर कार्यालय में शिकायत किए जाने के बाद भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगाें में आक्रोश का माहौल है. लोगाें ने जल्द नाले की उड़ाही कराकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. मालूम हो कि देसरी रोड स्थित ब्रहस्थान के समीप से निकलकर पुरानी बाजार महावीर मंदिर होते विष्णु चौक बाईपास सड़क में मिलने वाली सड़क पर पेंटर मो हसन के घर, महावीर मंदिर तथा कन्या मध्य विद्यालय के समीप सड़क पर महीनों से नाले का गंदा पानी बह रहा है. जिससे राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पानी निकासी के लिए बना नाला कई महीनों से बंद पड़ा हुआ है. आलम यह है कि गंदा पानी से निकल रही बदबू से लोगों के स्वास्थ्य पर जहां बुरा असर पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार स्थानीय पार्षद, सभापति तथा नगर कार्यालय में आवेदन देकर कर चुके है. लेकिन आम लोगों की इस समस्या को कोई सुनने को तैयार नहीं है. क्या कहते है लोग सड़क पर नाला का गंदा पानी बहने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. फिर भी नाला को ठीक नही कराया जा रहा है. – शिवदत्त चौधरी, ग्रामीण सड़क किनारे बनाया गया नाला जाम हो जाने के कारण सड़क पर ही गंदा पानी बह रहा है. जिससे राहगीरों को आने जाने में परेशानी होती है. इसका असर व्यवसाय पर भी पड़ता है. – रघुनाथ चौधरी, व्यवसाई पेंटर मो हसन के घर के पास सड़क पर बीते कई महीनों से नाला का गंदा पानी बह रहा है. नाली से निकल रही दुर्गंध से जीना दुश्वार होने लगा है, फिर भी कोई सुनने को तैयार नहीं है. – नागेंद्र साह, दुकानदार देसरी रोड से निकलकर पुरानी बाजार होते विष्णु चौक जानेवाली मुख्य सड़क है. फिर भी तीन तीन जगहों पर हमेशा सड़क पर ही नाले का पानी बहते रहता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. – श्रवण कुमार, विधार्थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version