hajipur news. समय पर करें राशन का उठाव व वितरण : डीएम

जिला स्तरीय आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में सोमवार को डीएम यशपाल मीणा ने एसएफसी के उठाव और वितरण एवं धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों की समीक्षा की

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:28 PM

हाजीपुर

. जिला स्तरीय आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में सोमवार को डीएम यशपाल मीणा ने एसएफसी के उठाव और वितरण एवं धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राशन का साथ ससमय उठाव एवं वितरण करना सुनिश्चित करें. निर्देश दिया गया कि फूड कैलेंडर के अनुसार सभी गोदामों से प्रत्येक माह की 15 तारीख तक शत प्रतिशत राशन उठाव सुनिश्चित करें. साथ ही छठ पूजा में जो लोग अपने घर लौट रहे हैं, वैसे राशन कार्ड के लाभुकों को मिशन मोड में ई केवाईसी और आधार सीडिंग करवाना सुनिश्चित करें. जिला प्रबंधक, एसएफसी को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन सहायक गोदाम प्रबंधक की बायोमैट्रिक अटेंडेंस भेजेंगे. सभी एसडीएम को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण करेंगे और घटतौली या कोई अन्य शिकायत पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. जिला पूर्ति पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से क्षेत्र में जाकर निरीक्षण और कार्यों का अनुश्रवण करेंगे. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह केरोसिन के वितरण का भौतिक सत्यापन करें. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक 80 मिट्रिक टन की धान की अधिप्राप्ति हुई है. सभी मिलों का भौतिक सत्यापन करने डिफाल्टर पैक्स पर करवाई करने का निर्देश दिया गया. सारे जिले के डीलरों का अनुमंडलवार एक बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता, डीडीसी ,डीपीआरओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, तीनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, एसएफसी ,सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी, डीलर अध्यक्ष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version